हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानें हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news today
एक क्लिक में जानें हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Dec 26, 2020, 1:06 PM IST

1.अलविदा 2020: इन 20 तस्वीरों से जानिए कैसे कोरोना से प्रभावित रहा ये साल

भविष्य में जब वर्तमान का इतिहास लिखा जाएगा तो हमारी आने वाली पीढ़ियां जनेंगी कि सन 2020 में कैसे पूरी मानव जाति को एक बीमारी ने कितना असहाय कर दिया था.

2.खर्च कम और मुनाफा ज्यादा, जैविक खेती ने बदल दी कैथल के इस किसान की जिंदगी

सतबीर गिल की कहानी से काफी किसान प्रेरित हो रहे हैं. 3-4 सालों में ही उन्होंने खेती का तरीका बदला और आज उनकी तरक्की की तस्वीर आपके सामने है. वो कृषि क्षेत्र में जैविक खेती को एक बार फिर जिंदा करने में अहम भूमिक निभा रहे हैं.

3.खेतों में समय पर नहीं हो रही बिजली की सप्लाई, सिंचाई कैसे करेंगे किसान?

किसानों के सामने बिजली की सप्लाई एक बड़ी समस्या है. इनका टाइम उस हिसाब से तय किया जाता है जब पावर स्टेशन के पास लोड कम हो. किसानों का कहना है कि अगर कभी टाइम पर सप्लाई होती भी है तो लाइन फॉल्ट का डर बना रहता है

4.धूल फांक रहा रैन बसेरा, गरीब और असहायों के लिए ये कैसी व्यवस्था?

लाखों रुपये की लागत से तैयार हुए रैन बसेरे की हालत आपके सामने है. रैन बसेरे में ना तो बिस्तर लगा है, ना पीने का पानी है और ना ही नहाने-धोने की व्यवस्था है. ऐसे में आप सोच सकते हैं कि प्रशासन रैन बसेरों को लेकर कितना गंभीर है?

5.पानीपत: 20 करोड़ की GST चोरी के आरोप में तारकोल व्यापारी गिरफ्तार, 2 दिन तक चली रेड

पानीपत के एक बड़े तारकोल व्यापारी पर 20 करोड़ की जीएसटी चोरी के आरोप लगे हैं. दो दिन तक चली रेड के बाद सेंट्रल जीएसटी टीम ने व्यापारी को गिरफ्तार किया है.

6.कुरुक्षेत्र में तैयार होगा कोरोना वैक्सीन सेंटर, स्वास्थ्य अधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग

कुरुक्षेत्र में कोरोना वैक्सीन का सेंटर बनाया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है. 18 दिसंबर को जिला स्तर के चिकित्सा अधिकारियों को इसकी ट्रेनिंग भी दे दी गई है.

7.रेवाड़ी: सिर में गोली और फिर छाती में मारा चाकू, शव बरामद

रेवाड़ी में एक 17 वर्षीय लड़के की सिर में गोली और छाती पर चाकू मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है.

8.फरीदाबाद की फर्नीचर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, घंटों बाद पाया गया काबू

देर रात स्थानीय लोगों ने फर्नीचर फैक्ट्री से धुंआ निकलता देखा. जिसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई. मौके पर एक दर्जन दमकल की गाड़ियां पहुंची.

9.फतेहाबाद: गौशाला से अज्ञात चोरों ने चोरी की दानपात्र, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

जिले के गांव मेहूवाला और बन मंदोरी की गौशाला से चोरी का मामला सामने आया है. चोरों गौशाला की दान पेटी ही चुरा ली. चोरी की पहचान नहीं हो पाई है. मामले की शिकायत पुलिस को दे दी गई है.

10.पानीपत में महिला की संदिग्ध मौत, ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप

पानीपत में बिना किसी को बताए महिला का अंतिम संस्कार किया जा रहा था. जिसे मौके पर पहुंचे महिला के मायके वालों ने रुकवाया. साथ ही इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details