हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में पेंशनर्स को अब नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर, रोहतक में लगाए जाएंगे एथनॉल प्लांट, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - sugar mills in Rohtak

हरियाणा में पेंशनर्स (Pensioners In Haryana) के लिए एक नई सुविधा लांच की गई है. दरअसल पेशनर्स को अब विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. अब घर बैठे ही पेंशनर्स जीवित प्रमाण-पत्र (Pensioners Life Certificate) बनवा सकते हैं. पढ़ें 10 बड़ी खबरें

haryana top ten news till 3 pm
haryana top ten news till 3 pm

By

Published : Nov 15, 2022, 2:56 PM IST

हरियाणा में पेंशनर्स को अब नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर, घर बैठे बनेगा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट

हरियाणा में पेंशनर्स (Pensioners In Haryana) के लिए एक नई सुविधा लांच की गई है. दरअसल पेशनर्स को अब विभागों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. अब घर बैठे ही पेंशनर्स जीवित प्रमाण-पत्र (Pensioners Life Certificate) बनवा सकते हैं.

रोहतक में शुगर मिल्स में घाटे को पूरा करने के लिए लगाए जाएंगे एथनॉल प्लांट: सहकारिता मंत्री

रोहतक में शुगर मिल्स में घाटे को पूरा करने के लिए एथनॉल प्लांट (sugar mills in Rohtak) लगाने की तैयारी की जा रही है. भाली आनंदपुर स्थित शुगर मिल के पिराई सत्र के शुभारंभ में पहुंचे सहकारिता मंत्री ने कहा कि इस बार कोशिश की जाएगी कि किसानों का गन्ना बाहर के प्रदेशों में न जाने दिया जाए.

गुरुग्राम में होगा पहला इंडस्ट्रियल EXPO, 100 से ज्यादा कंपनियां लेगी हिस्सा
गुरुग्राम में 18 नवंबर से 20 नवंबर तक पहले इंडस्ट्रियल एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. गुरुग्राम इंडस्ट्रियल एक्सपो 2022 (Gurugram Industrial Expo 2022) का आयोजन नेशनल ह्यूमन वेलफेयर काउंसिल (National Human Welfare Council) के द्वारा आयोजित किया जा रहा है.

बासमती धान के अच्छे दाम मिलने से किसानों के चेहरे खिले, 5500 प्रति क्विंटल पहुंचा भाव

करनाल में बासमती धान के अच्छे दाम मिलने से किसानों में खुशी देखी जा रही है. हालांकि बारिश की वजह से बासमती धान की उपज अधिक नहीं हो सकी है. फिर भी पिछली बार की अपेक्षा इस बार भाव अच्छे मिलने से किसान संतुष्ट नजर आ रहे हैं.

रेवाड़ी में वोट न डालने पर गोली मारने की दी धमकी , जीते उम्मीदवार के पिता को कॉल कर कहा- तुझे खत्म करूंगा

रेवाड़ी में वोट ना डालने पर गोली मारने की धमकी (Threatened to shoot for not voting in Rewari) का मामला सामने आया है. ये धमकी धारूहेड़ा ब्लॉक समिति का सर्वसम्मति से सदस्य बने लाल बहादुर के पिता को मिली है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

रेवाड़ी में ट्रक और बस की टक्कर, 2 की मौत 3 घायल, हादसे के बाद मची चीख पुकार

सोमवार सुबह रेवाड़ी में हुए हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो (Road Accident In Rewari) गई. दरअसल खरखड़ा गांव के पास एक डबल डेकर बस को गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से बस का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और चीख-पुकार मच गई.

Kaithal Crime news: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई 6 युवतियां

कैथल के ढांड रोड पर स्थित एक स्पा सेंटर के नाम पर अनैतिक गतिविधियां चल रही थी. सोमवार को पुलिस ने सूचना के आधार पर कैथल स्थित स्पा सेंटर पर छापेमारी की. इस दौरान 6 युवतियां आपत्तिजनक हालत में मिली. पुलिस को मौके से कुछ आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुए हैं.

युवकों को किडनैप कर फिरौती मांगने वाले गैंग का पर्दाफाश, सरगना सहित 5 आरोपी मुंबई से अरेस्ट

कैथल पुलिस ने फिरौती मांगने वाले गैंग का पर्दाफाश किया (Extortion gang busted in Kaithal) है. पुलिस ने इस मामले में अगवा किए व्यक्ति को सकुशल बरामद करते हुए कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवकों को विदेश भेजने के नाम पर अगवा कर लेते थे बाद उनके परिवार वालों से फिरौती मांगते थे.

हरियाणा में डेंगू का कहर: अब तक 14 लोगों की मौत, हिसार में 5 की गई जान, जानिए लक्षण और बचाव

इस साल हरियाणा में डेंगू से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है. हरियाणा में साल 2022 में अभी तक 6 हजार 151 लोगों की डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. डेंगू के सबसे ज्यादा मामले पंचकूला और हिसार जिले में आए हैं. (dengue cases increase in haryana) (dengue cases increase in hisar)

19 नवंबर से शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2022, नेपाल कंट्री पार्टनर और मध्य प्रदेश स्टेट पार्टनर
हरियाणा में 19 नवंबर से 6 दिसंबर तक अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव 2022 (international gita mahotsav 2022) मनाया जाएगा. सरस मेला 19 नवंबर से शुरु होगा, जबकि मुख्य कार्यक्रम 29 नवंबर से शुरू होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details