हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top ten news
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Mar 4, 2021, 9:06 PM IST

1.बेल पर सोनीपत जेल से बाहर आए मजदूर एक्टिविस्ट शिव कुमार

नौदीप कौर के बाद शिव कुमार भी बेल पर जेल से बाहर आ गए हैं. वो कल सोनीपत में इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.

2.पंचकूला में बर्ड फ्लू के चलते मारी गई मुर्गियों का मुआवजा देगी हरियाणा सरकार

पंचकूला के बरवाला और रायपुररानी के पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू को नियंत्रित करने के लिए मारी गई मुर्गियों के लिए हरियाणा सरकार मुआवजा देगी. ये जानकारी हरियाणा पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई के दौरान हरियाणा सरकार ने पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में दी.

3.वाहन के फिटनेस सर्टिफिकेट के नवीनीकरण में देरी के चलते अतिरिक्त फीस नहीं वसूली जा सकती-HC

पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए साफ किया कि वाहन के फिटनेस सर्टिफिकेट के नवीनीकरण में देरी के चलते अतिरिक्त फीस नहीं वसूली जा सकती.

4.यूटी पुलिस के डीएसपी रामगोपाल को सुपरिटेंडेंट को प्रमोट करने की याचिका पर सुनवाई

यूटी पुलिस के डीएसपी रामगोपाल को सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस की पोस्ट पर प्रमोशन को लेकर याचिका पर पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने सुनवाई की.

5.मानहानि मामला: फतेहाबाद कोर्ट ने पूर्व एसपी संगीता कालिया को जारी किया नोटिस

फतेहाबाद कोर्ट ने मानहानि के मामले में पूर्व एसपी संगीता कालिया को नोटिस जारी किया है. संगीता कालिया को समन 23 मार्च के लिए जारी किया है. बता दें, पूर्व जिला बार प्रधान देवीलाल एडवोकेट के द्वारा इस मामले में इस्तगासा दायर किया गया था.

6.हरियाणा की इन 2 सहकारी चीनी मिलों को मिलेगा राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार

हरियाणा की दो चीनी मिलों को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार दिया जाएगा. इन मिलों में एक करनाल और दूसरी कैथल की है. वडोदरा (गुजरात) में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में इन मिलों को इन दोनों पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा.

7.'कृषि कानून को रद्द कर बजुर्ग की पेंशन बढ़ाए सरकार, धरातल पर उतारे योजनाएं'

ईटीवी भारत हरियाणा के साथ बीतचीत में किसानों ने बताया कि बजट आंकड़ों का मकड़जाल है. सरकार बहुत सी योजनाएं किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए करती है, लेकिन उसका धरातल पर लाभ नहीं पहुंच पाता. इसके ऊपर सरकार को काम करने की आवश्यकता है.

8.8 महीनों से मासिक वेतन ना मिलने पर आंगनवाड़ी वर्कर्स ने किया प्रदर्शन

किसानों के साथ-साथ प्रत्येक वर्ग अपनी मांगों को लेकर धरने प्रदर्शन कर रहे हैं. उसी के चलते आज सिरसा के बीडीपीओ दफ्तर के बाहर अपना मासिक वेतन व सेंटरों का किराया ना मिलने के कारण आंगनवाड़ी वर्करों ने धरना लगा रखा है.

9.हरियाणा में स्कूल खुलने के बाद भी नहीं आ रहे बच्चे, पैरेंट्स बोले- वैक्सीन मिलने के बाद ही भेजेंगे

हरियाणा में पहली से पांचवी तक के बच्चों की अटेंडेंस सबसे कम है. पहली क्लास के सिर्फ 26 फीसदी बच्चे ही 1 मार्च के बाद स्कूल आए हैं. सबसे ज्यादा अटेंडेंस 10वीं और 12वीं के बच्चों की है. 10वीं के 72 फीसदी और 12वीं के 71 फीसदी बच्चे इस वक्त स्कूल आ रहे हैं.

10.नूंह में भीख मांगने वाले बच्चों की संख्या में हो रहा इजाफा

हरियाणा के सबसे पिछड़े जिलों में गिने जाने वाले नूंह में भीख मांगने वाले बच्चों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. भीख मांगने वाले बच्चों की संख्या से ना केवल आमजन परेशान हैं, बल्कि बच्चों के लिए काम कर रही चेतनालय संस्था की संचालक एनी सिस्टर भी चिंतित है

ABOUT THE AUTHOR

...view details