हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आढ़तियों ने हैफेड कार्यालय में किया प्रदर्शन, हरियाणा की टीम ने जीती नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता, पढ़ें 10 बड़ी खबरें - हरियाणा के ताजा समाचार

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं (Haryana top ten news today) चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत जानिए एक नजर में, साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

Haryana top ten news
Haryana top ten news

By

Published : Apr 17, 2022, 1:21 PM IST

1.गेहूं के कट्टों में वजन कम मिलने पर आढ़तियों ने हैफेड कार्यालय में किया प्रदर्शन

गेहूं के कट्टों में वजन कम मिलने पर कैथल पुरानी अनाज मंडी के आढ़तियों ने रविवार को कैथल के हैफेड कार्यालय में पहुंचकर (Arhtiyas protest in Kaithal) प्रदर्शन किया. इस दौरान पुरानी अनाज मंडी के आढ़ती हैफेड के डीएम से मिलने के लिए भी पहुंचे.

2. हरियाणा की टीम ने जीती नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता, फाइनल में तमिलनाडु को हराया

उत्तराखंड के रुद्रपुर में 23वीं यूथ नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न हो गई है. इस प्रतियोगिता में महिला वर्ग में पश्चिम बंगाल व पुरुष वर्ग से हरियाणा ने ट्रॉफी अपने नाम की है.

3. हरियाणा में फल सब्जियों के दाम जारी, जानें आज के भाव

हरियाणा में फल सब्जियों के दाम रोजाना बदल रहे (Fruits and Vegetables Price in Haryana) हैं. आज फिर हरियाणा सब्जी मंडी एसोसिएशन ने नए दाम जारी कर दिए हैं. जानें आज क्या हैं हरियाणा में फल सब्जियों के दाम.

4. petrol diesel price in Haryana: हरियाणा में पेट्रोल-डीजल के रेट में हुई मामूली कमी, चेक करें प्रमुख शहरों के दाम

तेल कंपनियों ने हरियाणा में पेट्रोल-डीजल के नए रेट (petrol diesel new rate) जारी कर दिए हैं. हरियाणा में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ गई हैं. जाने नया रेट

5. Haryana Corona Update: फिर बढ़े कोरोना मरीज, गुरुग्राम बना हॉटस्पॉट, रिकवरी रेट भी घटा

हरियाणा में कोरोना मरीजों (Haryana Corona Update) की संख्या में रोजाना उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. शनिवार को हरियाणा में 202 नए मरीज मिले हैं. इसी के साथ प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 812 हो गई है.

6. गुरुग्राम में बाइक सवार बदमाशों ने कांस्टेबल को मारी गोली

Gurugram Crime News: गुरुग्राम में बीती रात बाइक सवार दो बदमाशों ने एक कांस्टेबल को गोली मार दी और फरार हो गए. घायल कांस्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर है.

7. रोहतक में कैश वैन लूट मामला: आरोपियों का सुराग देने वाले को दिया जाएगा 5 लाख का इनाम

रोहतक में कैश वैन लूट (cash van robbed in rohtak) मामले में आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए रोहतक पुलिस ने आमजन से सहायता की अपील की है.

8. Jash hatyakand: करनाल पुलिस का दावा, आरोपी अंजली साइको, क्राइम सीरियल देखते-देखते दबा दिया बच्चे का गला

जश हत्याकांड (jash hatyakand) में शनिवार को करनाल पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मामले की ताजा जानकारी साझा करते हुए उन्होंने कहा कि अभी तक मेडिकल बोर्ड की जो बात सामने आई है.

9. चंडीगढ़ में पानी बर्बाद करना पड़ सकता है महंगा, कटेगा 5000 रुपये का चालान

चंडीगढ़ में पानी की किल्लत शुरू हो गई है. प्रशासन ने ऐलान किया है कि 15 अप्रैल से चंडीगढ़ में कोई पानी (water wastage challan In Chandigarh) बर्बाद करता दिखा तो उसपर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगेगा.

10.सीएम फ्लाइंग और फूड सप्लाई विभाग की छापेमारी, 20 कमर्शियल गैस सिलेंडर बरामद

फरीदाबाद की त्रिखा कॉलोनी में शनिवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ते टीम और फूड सप्लाई विभाग टीम ने एक दुकान (Raids in Faridabad) पर छापेमारी की. संयुक्त टीम ने मौके से रसोई गैस के सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग और रिफ्लिंग करते हुए एक युवक को रंगे हाथ पकड़ा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details