6-हरियाणा के 90 विधायकों का हुआ कोरोना टेस्ट, यहां जानें हर विधायक की कोरोना रिपोर्ट
विधानसभा सत्र के चलते हरियाणा सरकार ने सभी विधायकों, अधिकारियों और कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट कराने का फैसला लिया था. जिसकी रिपोर्ट चौंकाने वाली सामने आई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा और कई विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
7-'सरकार लाएगी राइट टू रिकॉल बिल, पंचायती चुनाव पर होगा लागू'
हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता की और कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में सरकार पंचायती चुनाव के लिए राइट टू रिकॉल बिल लाएगी. वहीं सरकारी नौकरियों के लिए युवाओं को भी शिक्षित करने का काम किया जाएगा.
8-बंदर के कारण टैटू आर्टिस्ट को भेजा जेल, हाईकोर्ट में पहुंचा मामला
जाने-माने टैटू आर्टिस्ट केमज कमल प्रीत ने सोचा भी नहीं होगा कि जिस बंदर के बच्चे को उनका मैनेजर रेस्क्यू करके लाया था, उसकी वजह से उनको एक दिन हवालात में रहना पड़ेगा. बंद को रखने का ये मामला अब हाईकोर्ट में पहुंच गया है.
9-चंडीगढ़ मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण का मामला, कोर्ट ने नगर निगम से मांगा जवाब
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ के सेक्टर-17 में बन रही मल्टीलेवल पार्किंग के निर्माण कार्य के मामले पर चंडीगढ़ नगर निगम को कोई कठोर कार्रवाई ना करने के निर्देश दिए हैं.
10-नूंह में कोरोना के 7 नए मामले आए सामने, 8 मरीज भी हुए ठीक
पिछले 24 घंटे में नूंह में कोरोना के 7 नए मामले सामने आ चुके हैं, राहत की बात ये हैं कि 8 मरीजों ने कोरोना को मात भी दिया है. अभी नूंह में कोरोना के सिर्फ 49 केस ही एक्टिव है.