हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा टॉप टेन न्यूज

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

HARYANA TOP 10 NEWS TODAY 6 FEBRUARY
एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें

By

Published : Feb 6, 2021, 7:03 PM IST

1. हरियाणा में किसानों के चक्का जाम का व्यापक असर, कुछ ऐसे बीते 3 घंटे

हरियाणा के कई जिलों में किसानों के चक्का जाम का व्यापक असर देखने को मिला. शायद ही ऐसा कोई जिला हो जहां किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग और स्टेट हाईवे को जाम ना किया होगा. अच्छी बात ये रही है कि 3 घंटे के चक्का जाम के दौरान कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई. चक्का जाम शांतिपूर्वक खत्म हुआ.

2. 73वां दिन : शांतिपूर्ण ढंग से खत्म हुआ किसानों का चक्का जाम

कृषि आंदोलन को लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता जल्दी समाधान की बात कर रहे हैं. गोहाना में पहुंचे हरियाणा बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का मानना है कि जल्द ही कृषि आंदोलन का समाधान हो सकता है जिसमें 4 से 5 दिन लग सकते हैं

3. अंबाला में दिखा किसानों के चक्का जाम का व्यापक असर, 3 घंटे पूरी तरह सील रहा शम्भू बॉर्डर

अंबाला में किसानों के चक्का जाम का व्यापक असर देखने को मिला. हरियाणा-पंजाब स्थित शम्भू बॉर्डर पर किसानों का हुजूम दिखा. हजारों की संख्या में हरियाणा और पंजाब के किसान यहां पहुंचे और नेशनल हाईवे को 3 घंटे के लिए ब्लॉक किया.

4. अंबाला: कोरोना के कारण मंदी झेल रहा रेलवे, नहीं बढ़ाया गया सफाई कर्मचारियों का कॉन्ट्रेक्ट

हरियाणा के ऐसे कई रेलवे स्टेशन हैं, जहां लॉकडाउन से पहले संविदा पर काम करने वाले सफाई कर्मचारियों की संख्या ज्यादा थी, लेकिन अब ये संख्या ना के बराबर हो गई है.

5. रोहतक के बलियाना गांव में गैंगवारः एक की मौत, दो लोगों की हालत गंभीर

रोहतक के बलियाना गांव में गैंगवार में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकी मृतक के पिता और एक अन्य युवक को गोली लगी है. पुलिस के अनुसार ये हत्या आपसी रंजिश का है. पहले भी इस गांव में कई बार गैंगवार हो चुका है.

6. पद्मश्री डॉ. जयभगवान गोयल से Etv Bharat की खास बातचीत

हिंदी साहित्य को एक नई दिशा दिखाने वाले कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से रिटायर्ड डॉ. भगवान गोयल को शिक्षा एवं कला क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान के लिए पद्मश्री अवॉर्ड के लिए मनोनित किया गया है. ईटीवी भारत की टीम ने डॉक्टर भगवान गोयल से मुलाकात कर उनके जीवन और हिंदी जगत की दी हुईं अमूल्य रचनाओं को लेकर खास बातचीत की.

7. उत्तराखंड की कविता की हरियाणवी फिल्मों में धूम, लाखों दिल पर कर रहीं राज

उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले की रहने वाली कविता अपनी प्रतिभा के बल पर हरियाणवी फिल्मों में एक खास मुकाम बना चुकी हैं. उन्होंने 30 हरियाणवी फिल्मों में काम किया है. इस वजह से उनके लाखों फैंस बन चुके हैं.

8. D.El.Ed Exam 2021: हरियाणा बोर्ड ने लेट फीस के साथ बढ़ाई रि-अपीयर परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तारीख

हरियाणा शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड की रिअपीयर परीक्षा की आवेदने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. परीक्षार्थी लेट फीस के साथ बढ़ी हुई तारीख तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

9. सोनीपत: सिंघु बॉर्डर पर इंटरनेट बंद होने बावजूद परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन में अपने परिवार के साथ छात्र भी आए हुए हैं. वहीं परीक्षाओं को लेकर छात्रों ने कहा है कि उन्होंने तैयारी कर ली है और समय पर परीक्षा देने जाएंगे और परीक्षा के बाद वापस आंदोलन में शामिल होंगे.

10. यमुनानगर: मुंह धोते वक्त पैर फिसलने से आवर्धन नहर में डूबे दो युवक

यमुनानगर के आवर्धन नहर में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई है. हालांकि अभी तक युवकों के शव नहीं मिला है. पुलिस गोताखोरों की मदद से शवों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details