हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

एक क्लिक में जानिए हरियाणा की 10 बड़ी खबरें - हरियाणा 10 बड़ी खबरें

हरियाणा में अब तक क्या सुर्खियां रहीं, चाहे वो कोरोना से जुड़ी हो या प्रदेश से जुड़ी दूसरी कोई अहम जानकारी, कहां फैल रही हैं अपराध की जड़ें और किन मुद्दों पर फिर गरमाई प्रदेश की सियासत. जानिए एक नजर में. साथ ही खबर को पूरी पढ़ने के लिए खबर पर क्लिक करें.

haryana top 10 news today
haryana top 10 news today

By

Published : Dec 17, 2020, 3:01 PM IST

1. सुखबीर बादल ने किए संत राम सिंह के अंतिम दर्शन, प्रधानमंत्री को बताया अहंकारी

कृषि कानून के खिलाफ जारी आंदोलन के समर्थन में आत्महत्या करने वाले संत बाबा राम सिंह का अंतिम संस्कार शुक्रवार को होगा. इससे पहले करनाल के शिंगड़ा में उनके अंतिम दर्शन करने के लिए लोग पहुंच रहे हैं. गुरुवार सुबह अकाली दल नेता सुखबीर बादल भी बाबा राम सिंह के गुरुद्वारे पहुंचे.

2. सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान ने गंवाई जान, ड्रेन नंबर 8 में मिला शव

सिंघु बॉर्डर पर पंजाब के संगरूर के रहने वाले 42 वर्षीय किसान भीम सिंह की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि किसान की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

3. सुनिए नेताजी: सीवर का गंदा पानी पीने को मजबूर हैं अंबाला शहर के लोग

हरियाणा में निकाय चुनावों का बिगल बज चुका है. ऐसे में ईटीवी भारत की टीम अंबाला के इलाकों में मूलभूत सुविधाओं जैसे पीने के पानी की व्यवस्था, साफ सफाई आदि का जायजा लेने पहुंची.

4. फरीदाबाद: कोरोना के चलते इंटरनेशनल सूरजकुंड क्राफ्ट मेला स्थगित

कोरोना के चलते इंटरनेशनल सूरजकुंड क्राफ्ट मेला स्थगित कर दिया गया है. देश-विदेश में अपनी पहचान रखने वाले मेले का इस बार फरवरी में आयोजन नहीं होगा. लगातार 34 साल से लग रहे इस मेले पर भी कोरोना का ग्रहण लग गया.

5. संत रामसिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे चढ़ूनी, बोले- ऐसी सरकार को डूब मरना चाहिए

करनाल के सिंगड़ा गांव के गुरुद्वारे में रहने वाले संत बाबा के अंतिम दर्शन करने के लिए गुरुद्वारे में उनके पार्थिव शरीर को को रखा गया है. भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने सिंगड़ा गुरुद्वारे पहुंचकर संत रामसिंह के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

6. स्पेशल रिपोर्ट: गुरुग्राम में अवैध पार्किंग बनी बड़ी समस्या, लगा रहता है लंबा जाम

गुरुग्राम में अवैध पार्किंग की समस्या बढ़ी होती जा रही है. पार्किंग की व्यवस्था ना होने के कारण लोग सड़कों पर ही वाहन खड़े करते हैं, जिससे दिनभर सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है. आखिर कैसे गुरुग्राम में अवैध पार्किंग लोगों के लिए सिरदर्द बनी हुई है, देखिए हमारी इस खास रिपोर्ट में.

7. पहाड़ों में बर्फबारी के साथ ही चंडीगढ़ में बढ़ी ठंड, शीतलहर जारी

चंडीगढ़ में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है. न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक पहुंच चुका है. वहीं आने वाले दिनों में और ठंड बढ़ने की संभावना है.

8. अंतिम दर्शन के लिए करनाल के गुरुद्वारे में रखा गया संत रामसिंह का पार्थिव शरीर

बाबा संत राम सिंह का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए गांव सिंगड़ा के गुरुद्वारे में रखा गया है. सुबह से ही हजारों की तादाद में लोग बाबा के अंतिम दर्शन करने के लिए गुरुद्वारे पहुंच रहे हैं.

9. किसानों के आंदोलन में हुड्डा एंड कंपनी अपनी भड़ास निकाल रही है- रामचंद्र जांगड़ा

झज्जर में किसान आंदोलन को लेकर राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. जांगड़ा ने कहा कि किसान आंदोलन में हुड्डा एंड कंपनी अपनी भड़ास निकाल रही है.

10. नूंह में मिले कोरोना के 2 नए मरीज, एक्टिव केस 17 हुए

नूंह में दो नए कोरोना मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 17 हो गई है, जबकि अभी 5143 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details