चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने 1500 मोचियों को बिना ब्याज के 50 हजार रुपए का कर्ज देने का निर्णय लिया है. दिए हुए कर्ज का ब्याज सरकार वहन करेगी और यह राशि 60 लाख रुपए वार्षिक होगी.
वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर वित्त विभाग ने योजना को मंजूरी दी है. योजना के तहत राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा चयनित लोगों को ऋण दिया जाएगा.