हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खट्टर सरकार देगी 1500 मोचियों को ब्याज रहित कर्ज - वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु

हरियाणा सरकार 1500 मोचियों को देगी 50 हजार रुपए तक ब्याज रहित कर्ज. मुख्यमंत्री के निर्देश पर वित्त विभाग ने योजना को दी मंजूरी.

खट्टर सरकार देगी 1500 मोचियों को ब्याजरहित कर्ज

By

Published : Jul 16, 2019, 1:35 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने 1500 मोचियों को बिना ब्याज के 50 हजार रुपए का कर्ज देने का निर्णय लिया है. दिए हुए कर्ज का ब्याज सरकार वहन करेगी और यह राशि 60 लाख रुपए वार्षिक होगी.

वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देश पर वित्त विभाग ने योजना को मंजूरी दी है. योजना के तहत राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा चयनित लोगों को ऋण दिया जाएगा.

कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि ऋण उन्हीं मोचियों को दिया जाएगा, जिनकी वार्षिक आय तीन लाख रुपए से कम है और जो ऋण के मामले में डिफाल्टर नहीं है.

उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार हर वर्ग के कल्याण और उत्थान के लिए काम कर रही हैं. इस योजना के तहत मोचियों को सिर्फ मूल राशि ही लौटानी होगी, उन्हें ब्याज नहीं देना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details