हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

महंगे स्टेडियम की बजाय बनेंगे कम बजट के खेल परिसर, खेल मंत्री कर रहे तैयारी - खेल मंत्री संदीप सिंह कम बजट खेल परिसर

हरियाणा में खेल विभाग महंगे खेल स्टेडियम की बजाय कम बजट के अधिकतर खेल परिसर तैयार करेगा. खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह इन दिनों देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर खेल स्टेडियमों का भ्रमण करके ऐसी जानकारी जुटा रहे हैं.

sports minister sandeep singh kolkata tour
sports minister sandeep singh kolkata tour

By

Published : Oct 20, 2020, 11:19 AM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में खेल मंत्री बनने के बाद से संदीप सिंह महंगे खेल स्टेडियम बनाने की बजाय कम बजट के अधिक खेल परिसर तैयार करने की बात पर जोर दे चुके हैं. इसी को लेकर खेल मंत्री ने कम बजट से तैयार हुए पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी कंचनजंगा इंटरनेशनल स्टेडियम का अवलोकन किया.

हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री सरदार संदीप सिंह इन दिनों देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर खेल स्टेडियमों का भ्रमण करके ऐसी जानकारी जुटा रहे हैं. संदीप ने बयान जारी कर कहा है कि सरकार का प्रयास है कि जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को सुविधाएं मुहैया कराई जाएं और कम बजट में ज्यादा से ज्यादा खेल परिसर तैयार किए जाएं. दौरे के दौरान जुटाई गई सारी जानकारी खेल मंत्री की तरफ से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष रखा जाएगा.

खेल मंत्री संदीप सिंह की तरफ से जारी बयान में उन्होंने बताया कि एक ही जगह पर करोड़ों रुपये खर्च करने की बजाय सरकार उसी पैसे से कई जगहों पर खेल परिसर तैयार कर सकती है और इसी नीति पर खेल विभाग काम कर रहा है. कंचनजंगा स्टेडियम के अधिकारियों ने खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह को बताया कि ये स्टेडियम 1980 में अस्तित्व में आया था, जिसके बाद यहां की सरकार ने बेहतर तरीके से इसका रखरखाव करके इसे मेंटेन किया है. ये अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम है और इसमें रणजी ट्रॉफी जैसे इवेंट भी आयोजित किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़ें-कपूर नरवाल के नामांकन वापस लेने पर बोले विज, नहीं पड़ेगा कोई असर

खेल मंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने भारी बजट खर्च करके बड़े-बड़े खेल स्टेडियम तो खड़े कर दिए, लेकिन उनके रखरखाव की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जिस कारण खिलाड़ियों को वे सुविधाएं नहीं मिल पाई, जिनकी उन्हें जरूरत थी. इसलिए सरकार का पहला प्रयास खिलाड़ियों को जमीनी स्तर पर सुविधाएं मुहैया कराना है.

खेल मंत्री संदीप सिंह पश्चिम बंगाल के दौरे के दौरान सिलीगुड़ी में कंचनजंगा स्टेडियम का अवलोकन करने पहुंचे थे. कंचनजंगा स्टेडियम का रखरखाव बेहद बढ़िया तरीके से किया गया है और इसकी खास बात यह है कि यह बहुत कम बजट में तैयार किया गया स्टेडियम है.

इसी पैटर्न को अपनाकर हरियाणा सरकार भी अपने प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देगी. सरकार का प्रयास है कि ग्रामीण स्तर तक खेल परिसरों का निर्माण करवाया जाए. केवल महंगे बजट के स्टेडियम बनाकर औपचारिकता पूरी करना सरकार का प्रयास नहीं किया जाएगा. ग्रामीण स्तर पर सरकार ऐसे खेल परिसर स्थापित करने का प्रयास करेगी जो बेहद कम बजट में तैयार होंगे और उनमें खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.

ये भी पढ़ें-आउटसोर्सिंग पॉलिसी पर लगे कर्मचारियों को मिलेगा लॉकडाउन के दौरान का वेतन

ABOUT THE AUTHOR

...view details