चंडीगढ़:हरियाणा में खेल मंत्री बनने के बाद से संदीप सिंह महंगे खेल स्टेडियम बनाने की बजाय कम बजट के अधिक खेल परिसर तैयार करने की बात पर जोर दे चुके हैं. इसी को लेकर खेल मंत्री ने कम बजट से तैयार हुए पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी कंचनजंगा इंटरनेशनल स्टेडियम का अवलोकन किया.
हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री सरदार संदीप सिंह इन दिनों देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर खेल स्टेडियमों का भ्रमण करके ऐसी जानकारी जुटा रहे हैं. संदीप ने बयान जारी कर कहा है कि सरकार का प्रयास है कि जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को सुविधाएं मुहैया कराई जाएं और कम बजट में ज्यादा से ज्यादा खेल परिसर तैयार किए जाएं. दौरे के दौरान जुटाई गई सारी जानकारी खेल मंत्री की तरफ से मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष रखा जाएगा.
खेल मंत्री संदीप सिंह की तरफ से जारी बयान में उन्होंने बताया कि एक ही जगह पर करोड़ों रुपये खर्च करने की बजाय सरकार उसी पैसे से कई जगहों पर खेल परिसर तैयार कर सकती है और इसी नीति पर खेल विभाग काम कर रहा है. कंचनजंगा स्टेडियम के अधिकारियों ने खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह को बताया कि ये स्टेडियम 1980 में अस्तित्व में आया था, जिसके बाद यहां की सरकार ने बेहतर तरीके से इसका रखरखाव करके इसे मेंटेन किया है. ये अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम है और इसमें रणजी ट्रॉफी जैसे इवेंट भी आयोजित किए जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें-कपूर नरवाल के नामांकन वापस लेने पर बोले विज, नहीं पड़ेगा कोई असर