चंडीगढ़: रोडवेज एससी एंप्लॉइज संघर्ष समिति ऑफ हरियाणा का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को चंडीगढ़ सेक्टर-17 स्थित मिनी सचिवालय में परिवहन विभाग की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन से मिले. कर्मचारियों का आरोप है कि 22 नवंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-3 स्थित हरियाणा निवास में परिवहन विभाग के निदेशक विरेन्द्र दहिया ने रोडवेज एससी एंप्लॉइज संघर्ष समिति ऑफ हरियाणा के राज्य के प्रतिनिधि मंडल को सार्वजनिक रूप से घृणात्मक जातिगत तौर पर अपमानित किया गया और जातीय कटाक्ष किये.
रोडवेज एससी एंप्लॉइज संघर्ष समिति ऑफ हरियाणा के राज्य के प्रतिनिधि मंडल के तौर पर पहुंचे राज्य प्रधान मनोज चहल और महासचिव संदीप कुमार परिवहन विभाग की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन से मिले और पूरा घटनाक्रम को लिखित रूप में प्रस्तुत किया. प्रधान सचिव ने प्रतिनिधि को आश्वासन दिया है कि आपकी सभी मांगों पर पूर्ण रूप से विचार किया जाएगा. साथ ही आपका 20 प्रतिशत प्रतिनिधित्व पूरा किया जाएगा और दिनांक 17.06.1995 से अनुसूचित जाति के कर्मचारियों के बैकलॉग को पूरा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-Chandigarh Mayor Election: AAP का भाजपा पर गंभीर आरोप, बोली- बीजेपी कर रही हमारे पार्षदों को खरीदने की कोशिश