हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा रोडवेज कर्मचारी पर जातीय टिप्पणी करने का मामला, एसीएस से मिला प्रतिनिधिमंडल

हरियाणा परिवहन विभाग के अधिकारी द्वारा हरियाणा रोडवेज कर्मचारी पर जातीय टिप्पणी करने के मामले को लेकर रोडवेज कर्मचारी मंगलवार को परिवहन विभाग की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन से मिले.

By

Published : Dec 28, 2021, 7:59 PM IST

haryana roadways employees
haryana roadways employees

चंडीगढ़: रोडवेज एससी एंप्लॉइज संघर्ष समिति ऑफ हरियाणा का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को चंडीगढ़ सेक्टर-17 स्थित मिनी सचिवालय में परिवहन विभाग की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन से मिले. कर्मचारियों का आरोप है कि 22 नवंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-3 स्थित हरियाणा निवास में परिवहन विभाग के निदेशक विरेन्द्र दहिया ने रोडवेज एससी एंप्लॉइज संघर्ष समिति ऑफ हरियाणा के राज्य के प्रतिनिधि मंडल को सार्वजनिक रूप से घृणात्मक जातिगत तौर पर अपमानित किया गया और जातीय कटाक्ष किये.

रोडवेज एससी एंप्लॉइज संघर्ष समिति ऑफ हरियाणा के राज्य के प्रतिनिधि मंडल के तौर पर पहुंचे राज्य प्रधान मनोज चहल और महासचिव संदीप कुमार परिवहन विभाग की प्रधान सचिव कला रामचंद्रन से मिले और पूरा घटनाक्रम को लिखित रूप में प्रस्तुत किया. प्रधान सचिव ने प्रतिनिधि को आश्वासन दिया है कि आपकी सभी मांगों पर पूर्ण रूप से विचार किया जाएगा. साथ ही आपका 20 प्रतिशत प्रतिनिधित्व पूरा किया जाएगा और दिनांक 17.06.1995 से अनुसूचित जाति के कर्मचारियों के बैकलॉग को पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Chandigarh Mayor Election: AAP का भाजपा पर गंभीर आरोप, बोली- बीजेपी कर रही हमारे पार्षदों को खरीदने की कोशिश

बैकलॉग को अनुसूचित जाति और जनजाति विभाग हरियाणा सरकार से चैक करवाया जा रहा है. इसके उपरांत प्रतिनिधि मंडल ने सेक्टर-3 स्थित पुलिस थाने में वीरेन्द्र दहिया, निदेशक परिवहन विभाग के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत पुलिस कार्रवाई करने को लेकर मुलाकात की और स्मरण पत्र दिया.

गौरतलब है कि अनुसूचित जाति जनजाति आयोग भारत सरकार के निर्देशानुसार कला रामचंद्रन को निदेशक की जांच-पड़ताल का जिम्मा सौंपा गया है. इसी कड़ी में रोडवेज एससी एंप्लॉइज संघर्ष समिति ऑफ हरियाणा का प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को अपने बयान दर्ज करवाने के लिए चंडीगढ़ में पहुंचा था. प्रतिनिधिमंडल में राज्य प्रधान मनोज चहल, महासचिव संदीप बौद्ध, चैयरमेन बलवंत सिंह, संयुक्त महासचिव विजय कुमार तथा अनिल कुमार चंडीगढ़ पहुंचे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details