हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा के ग्रीन जोन वाले 12 जिलों में जल्द बहाल होगी रोडवेज बस सेवा - haryana news today

ग्रीन जोन वाले सभी 12 जिलों में प्रदेश सरकार रोडवेज बस सेवा शुरू कर सकती है. रोडवेज की ये बसें जिलों के अंदर रहकर ही जनता को अपनी सेवा प्रदान करेंगी.

haryana roadways bus service will start
haryana roadways bus service will start

By

Published : Apr 27, 2020, 5:43 PM IST

Updated : Apr 27, 2020, 6:19 PM IST

चंडीगढ़: ग्रीन जोन में आने वाले जिलों की जनता के लिए राहत भरी खबर है. जल्द ही इन जिलों में परिवहन विभाग अपनी बसों का संचालन शुरू कर सकता है. ये बसें जिले की सीमा में रहते हुए ही जनता को परिवहन की सेवा प्रदान करेंगी.

हरियाणा में रोडवेज सुविधा

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश का रोडवेज विभाग अपनी बस सेवा बहाल करने का आदेश दे सकता है. रोडवेज विभाग इस विचार कर रहा है. लॉकडाउन की वजह से पूरे हरियाणा में रोडवेज सेवा ठप पड़ी है. जिस की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा आ है. वहीं रोडवेज विभाग को भी प्रतिदिन करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है.

प्रदेश के 22 जिलों में से 12 जिले इस समय ग्रीन जोन में हैं. इन जिलों में या तो एक भी कोविड-19 का मरीज नहीं रहा या फिर जो इस भयंकर बीमारी की चपेट में आये थे, वे सभी ठीक हो चुके हैं. सिरसा, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, झज्जर, रोहतक, जींद, चरखी दादरी, फतेहाबाद, हिसार, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र और रोहतक ग्रीन जिलों में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

बता दें कि इस समय देश में कोरोना का कहर जारी है. केंद्र सरकार ने पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन कर दिया है. देश में अबतक करीब 27500 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं करीब 865 लोगों की मौत चुकी है. हरियाणा में इस समय एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 91 है. जबकि तीन लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके है.

Last Updated : Apr 27, 2020, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details