हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में 24 घंटे खुले रहेंगे रेस्टोरेंट, श्रम विभाग की शर्तें करनी होगी पूरी- डिप्टी सीएम - हरियाणा में 24 घंटे खुले रहेंगे रेस्टोरेंट्स

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मंगलवार को विभिन्न अधिकारियों से साथ बैठक की. इस बैठक में दुष्यंत चौटाला ने निर्णय लिया कि हरियाणा में रेस्टोरेंट 24 घंटे खुले रहेंगे. उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट मालिकों को श्रम विभाग की शर्तों को पूरा करना होगा.

Haryana Restaurants open 24 hours
हरियाणा में 24 घंटे खुले रहेंगे रेस्टोरेंट्स

By

Published : Jul 4, 2023, 6:53 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में अब 24 घंटे रेस्टोरेंट खुले रहेंगे. हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अब रात के समय में भी रेस्टोरेंट को बंद करने का कोई प्रतिबंध नहीं होगा. मंगलवार को डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की हुई जिसमें ये फैसला लिया गया है. बैठक में श्रम एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री अनूप धानक भी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें:हरियाणा कैबिनेट की बैठक: 7 जातियां SC में शामिल, स्टेट पुलिस अवॉर्ड को मंजूरी, पंचायती राज नियम 1995 में संशोधन

गौरतलब है कि दुष्यंत चौटाला से हाल ही में प्रदेशभर के रेस्टोरेंट यूनियन के पदाधिकारियों ने मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान उन्होंने मांग की थी कि राज्य सरकार द्वारा उनको अपने रेस्टोरेंट्स 24 घंटे खुले रखने की अनुमति दी जाए. जिसके चलते लोगों को भी खाने का जरूरी सामान मिल सके. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेस्टोरेंट्स एवं जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 24 घंटे खुले रख सकते हैं. अब उनको दबाव नहीं दे सकता.

लेकिन उनको श्रम विभाग में पंजीकरण एवं अन्य नियमों तथा शर्तों की पालना करनी होगी. जिसमें धारा 9 और 10 पंजाब दुकान और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान अधिनियम, 1958 के तहत श्रम विभाग की शर्तों को पूरा करना होगा. रेस्टोरेंट मालिक की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एक ईमेल आईडी भी जारी की है. डिप्टी सीएम ने कहा कि यदि किसी भी रेस्टोरेंट मालिक को लगता है कि कोई उनको बेवजह परेशान कर रहा है, तो वो अपनी शिकायत hepcharyana@gmail.com इस ईमेल आईडी पर दे सकते हैं. उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट्स सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग (MSME) के अंतर्गत आते हैं.

ये भी पढ़ें:कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में ₹7 की बढ़ोतरी, जानें नई कीमत

ABOUT THE AUTHOR

...view details