चंडीगढ़: पुलवामा आतंकी हमले के बाद भरतीय वायु सेना ने करारा जवाब देते हुए पाकिस्तान के बालाकोट चल रहे आतंकवादी ट्रेनिंग कैंप को तहस-नहस कर दिया.
सेना की इस कार्रवाई का हरियाणा के सभी दलों ने समर्थन करते हुए विधानसभा में सेना की इस कार्रवाई का समर्थन करते हुए एक प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से पास किया.
एयर फोर्स कार्रवाई का किया समर्थन
वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने इस हमले का समर्थन करते हुए कहा कि यह शहीद जवानों को ये एक श्रद्धांजलि है.
अभिमन्यु ने कहा कि पूर्व सैनिक होने के नाते उन्हें खुशी है कि प्रधानमंत्री ने सैनिकों को फ्री हेंड छोड़ दिया है. वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि जरूरत पड़ी तो घुसकर मारेंगे. अभिमन्यु ने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह साबित कर दिया है कि देश सरक्षित हाथों में है.