चंडीगढ़:हरियाणा में नशा बेचने वालों पर लगाम लगाने के लिए मंगलवार को पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी (haryana police raid) की है. हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) के आदेशानुसार आज सुबह 5 बजे से प्रदेशभर में नशाखोरी के विरूद्ध पुलिस द्वारा विशेष अभियान (haryana police raid on drug paddlers) चलाया गया, जिसमें 100 लोगों को गिरफ्तार किया गया और एनडीपीएस एक्ट के तहत 98 एफआईआर दर्ज की गई हैं.
गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि विभिन्न जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इस अभियान में 442 टीमों के 3315 पु्लिसकर्मियों द्वारा 1169 जगहों पर छापेमारी गई. इस छापेमारी में 3.515 किलोग्राम अफीम, 20.034 ग्राम स्मैक, 117.85 ग्राम हेरोइन, 13.911 किलोग्राम पॉपी हस्क, 35.590 किलोग्राम गांजा और 20 इन्जेक्शन पकड़े गए.