इस बीच करनाल के घरौंडा में मतगणना केंद्र के बाहर लात घूंसे चले, बीच बचाव करती पुलिस के साथ भी लोगों ने हाथापाई की. चुनाव मतगणना के बाद जब हारने वाला उम्मीदवार और जीतने वाला उम्मीदवार बाहर आया, तो चुनाव की हार जीत को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया. बीच बचाव करते समय पुलिस कर्मचारियों के साथ भी धक्का मुक्की हुई. जानकारी के अनुसार घरौंडा के वार्ड नंबर 3 के दो ब्लॉक समिति के उम्मीदवार थे. जिसमें एक उम्मीदवार की हार हो गई, जबकि दूसरे उम्मीदवार की जीत हुई. जब दोनों उम्मीदवार काउंटिंग केन्द्र से बाहर आए तो हार जीत को लेकर बहस हो गई और दोनों में पक्षों में जमकर लात घूंसे चले. मौके पर घरौंडा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ पहुंचे जिन्होंने कुछ लोगों को हिरासत में लिया और मामला शांत कराया.
कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद की पत्नी सुमन सैनी जिला परिषद चुनाव हारी - Haryana panchayat samiti Election
20:18 November 27
अंबाला: जिला परिषद चुनाव परिणाम में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. अंबाला वार्ड नंबर 4 से कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद नायब सिंह सैनी की पत्नी चुनाव हार गई हैं. उनकी पत्नी सुमन सैनी चौथे नंबर पर रहीं. इस वार्ड में कुल 9 महिला उम्मीदवार चुनावी दंगल में अपना भाग्य आजमा रही थीं. इस चुनाव में राजेश देवी को 3813 मत मिले और उन्होंने 236 वोट से अपनी प्रतिद्वंद्वी मनप्रीत को हराया. मनप्रीत को 3577 मत मिले. इसके अलावा नीलम को 2860, सुमन सैनी को 2628, नेहा रानी को 1992, गीता को 1500, सुमन देवी को 1411, संतोष देवी को 1077 और नवीता देवी को मात्र 732 मत मिले.
17:54 November 27
यमुनानगर में कांग्रेस के पूर्व मंत्री अकरम खान के भाई शमीम खान ने जिला परिषद का चुनाव जीता. वहीं कांग्रेस जिला कोऑर्डिनेटर श्यामसुंदर बत्रा की बहू भानू बत्रा ने वार्ड 7 से चुनाव जीता. कांग्रेस के 18 वार्डों में 4 से 5 उम्मीदवार विजयी रहे. यहां बीएसपी, आम आदमी पार्टी और इनेलो ने भी खाता खोला.
सोनीपत में जिला परिषद का चुनाव जीतने वाले पार्षद
वार्ड --- विजेता
01 -- रवि इंदौरा
02 -- तकदीर सिंह
03 -- पुष्पा देवी
04 -- पवन कुमार
05 -- कुसुमलता
06 -- स्वीटी
07 -- जय सिंह
08 -- प्रवीन रानी
09 -- सुरेश कुमार
10 -- कल्पना
11 -- संजय बड़वासनिया
12 -- रेनू
13 -- सतीश
14 -- पिंकी
15 -- नरेंद्र कुमार
16 -- कविता
17 -- संत कुमार
18 -- देवेंद्र कुमार
19 -- सतवंती
20 -- मंजीत
21 -- मोनिका
22 -- राकेश कुमार
23 -- सरिता
24 -- विक्रांत
12:17 November 27
नूंह में भारतीय जनता पार्टी ने इस बार जिला परिषद के 25 वार्ड़ों में से 24 पर अपना उम्मीदवार उतारा था. सिर्फ वार्ड 21 को छोड़कर भाजपा ने अपने उम्मीदवार उतारे थे. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार वार्ड नंबर 5, 8,10, 18,19, 23 तथा 25 वार्ड में चुनाव में जीत दर्ज कर पाए. भारतीय जनता पार्टी अपना जिला प्रमुख बनाने का दम भर रही है, तो निर्दलीयों के सहारे कांग्रेस भी जिला प्रमुख की रेस में पीछे नहीं है. मेवात जिले की पहली जिला प्रमुख रह चुकी हाजरा बेगम के पुत्र यहूदा खान भी जजपा नेता हैं. जिन्होंने वार्ड नंबर 4 से जीत दर्ज की है.
कुरुक्षेत्र महावीर जैन स्कूल में गिनती रुक गई है. वार्ड 21 बूथ नंबर 52 पर वोटिंग के दौरान वोटिंग मशीन हो खराब गई थी. मशीन बदली गई थी, पहली मशीन में 154 वोट पोल हुई थी, 110 वोट नोटा पर डाली थी जिसको लेकर विवाद है. काउंटिंग एजेंटों का कहना है कि 110 वोट नोटा पर नहीं डाली जा सकती. यह मशीन गलत जोड़ी गई होगी. बता दें कि 11:15 बजे से मतगणना बंद है.इसकी वजह से एजेंटों में रोष है.
12:17 November 27
फतेहाबाद में वार्ड 1 से राकेश चोयल 1 हजार वोट से जीत गए हैं. वार्ड 4 से सीमा रानी 1400 वोटों से जीती है. जबकि वार्ड 6 से सुमन खिचड़ 3100 वोटों से जीत गई है. इसके अलावा वार्ड 13 से सीमा रानी 1700 वोटों से विजयी घोषित की गई है. वार्ड 14 से महेंद्र सिंह 106 वोटों से जीते है. वार्ड 15 से मंजू देवी ने 2414 वोटों से जीती. वार्ड नंबर 7 से बंटी गढ़वाल जीते वार्ड नंबर 2 से पूजा भाल सिंह ने चुनाव जीतने में कामयाबी हासिल की है.
12:13 November 27
- फरीदबाद के जिलापरिषद वार्ड नंबर 1 से हरेंद्र सिंह जीते
- वार्ड नंबर 2 से समीना जीती
- वार्ड नंबर 3 से अब्वास जीते
- वार्ड नंबर 4 से विजय लोहिया जीते
- वार्ड नंबर 5 से स्वेत स्नेहा जीती
- वार्ड नंबर 6 से डोली शर्मा जीती
- वार्ड नंबर 7 से धर्म चौधरी जीते
- वार्ड नंबर 8 से रेखा जीती।
- वार्ड नंबर 9 से अनिल पाराशर जीते।
- वार्ड नंबर 10 में भी रेखा जीती।
12:12 November 27
रेवाड़ी में केन्द्रीय मंत्री के दोनों समर्थक हारे
रेवाड़ी शहर के सबसे हॉट वार्ड नंबर 11 में कांग्रेस समर्थित मनीराम ने बाजी मार ली है. इस सीट पर केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह के दो खास समर्थक मनोज पहलवान व राजबीर भी चुनाव लड़ रहे थे. दोनों को हार मिली है. वहीं दूसरी तरफ शराब तस्करी के मामले में पुलिस की कस्टडी से फरार होने के आरोपी वार्ड नंबर-3 से प्रत्याशी जीवन हितैषी उर्फ लाला ने भी जीत दर्ज की है. इसी प्रकार वार्ड नंबर-2 में पूर्व मंत्री बिक्रम ठेकेदार की पत्नी पूर्व जिला प्रमुख सुरेश देवी को शारदा यादव ने हरा दिया है. वार्ड नंबर-14 से सज्जन यादव, वार्ड नंबर-15 से रेखा देवी, वार्ड नंबर-18 से नीलम तथा वार्ड नंबर-17 से महेन्द्र ने जीत दर्ज की है. वार्ड नंबर-2 से शारदा यादव जीती है.
रेवाड़ी जिला परिषद के 18 वार्ड व 7 खंडों में पंचायत समिति के सदस्य पद के लिए डाले गए मतों की गिनती मतगणना रविवार सुबह 8 बजे से सेक्टर-18 स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय व जैन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रेवाड़ी में जारी है ज्यादातर वार्ड में जीते प्रत्याशियों के नाम सामने आ गए है. वार्ड नंबर - 11 से केन्द्रीय मंत्री के दोनों समर्थक को चुनाव में शिकस्त झेलनी पड़ी है. शारदा ने पूर्व मंत्री की पत्नी को हराया.
12:11 November 27
बीजेपी के विस्तारक सत्य रावल भादू हारे चुनाव
फतेहाबाद जिला परिषद वार्ड नंबर 5 से हिसार बीजेपी के विस्तारक सत्य रावल भादू हारे चुनाव, वार्ड नंबर 5 में जीते बिंदरपाल सिंह
12:11 November 27
कुरुक्षेत्र में आम आदमी पार्टी का खुला खाता
कुरुक्षेत्र जिला परिषद चुनाव में आम आदमी पार्टी का खाता खुल गया है. यहां वार्ड 17 से अमरीक सिंह ने 734 वोटों से जीत हासिल की है.
12:08 November 27
वार्ड नंबर 1 से बीजेपी के प्रत्याशी रमेश ठस्का की जीत
- यमुनानगर में जिला परिषद के वार्ड नंबर 1 से बीजेपी के प्रत्याशी रमेश ठस्का की जीत
- वार्ड नंबर 2 से आजाद उम्मीदवार निशा की जीत
- वार्ड नंबर 3 से आजाद उम्मीदवार अहमद अली की जीत
- वार्ड नंबर 4 से आजाद उम्मीदवार गुरजीत कौर की जीत
- वार्ड नंबर 5 से निशा संधू की जीत
- वार्ड नंबर 6 से कांग्रेस समर्थित नरवैल सिंह की जीत
- वार्ड नंबर 7 से कांग्रेस समर्थित भानु बत्रा की जीत
- वार्ड नंबर 8 से कांग्रेस समर्थित समीम खान की जीत
- वार्ड नंबर 9 से बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कुमारी की जीत
- वार्ड नंबर 10 से बीजेपी प्रत्याशी जयचंद कश्यप की जीत
- वार्ड नंबर 11 से बीएसपी की सुशीला की जीत
- वार्ड नंबर 12 से बीजेपी प्रत्याशी संगीता की जीत
- वार्ड नंबर 13 से आजाद उम्मीदवार कर्मवीर की जीत
- वार्ड नंबर 14 से इनेलो की सलोनी की जीत
- वार्ड नंबर 15 से बीएसपी के धर्मपाल तिगरा की जीत
- वार्ड नंबर 16 से बीएसपी की सुमन देवी की जीत
- वार्ड नंबर 17 से बीजेपी प्रत्याशी सर्वजीत रघुवंशी की जीत
12:06 November 27
करनाल में जिला परिषद के वार्ड नंबर 17 से गुरदीप राणा ने जीत हासिल की है. गुरदीप राणा को 5159 वोट मिले है. गुरदीप राणा ने जय प्रकाश को 2068 वोटों से मात दी है. जबकि वार्ड 13 से सीमा रानी 1700 वोटों से जीती है. जबकि वार्ड नम्बर 6 से अलका राणा पत्नी विक्रम राणा पधाना 1492 वोटो से विजयी हुई. इसके अलावा वार्ड नंबर 25 से संग्राम सिंह ने जिप चुनाव जीत लिया है.
12:06 November 27
वार्ड नंबर 11 से अंजूबाला ने जिप चुनाव में हासिल की विजय
पलवल के होडल में वार्ड नंबर 11 से अंजूबाला ने जिप चुनाव जीत लिया है. अंजुबाला ने अपने प्रतिद्वंदी को 1 वोट से चुनाव हराया है. अंजू बाला को 3137 वोट मिले जबकि उसकी प्रतिद्वंदी ललिता को 3136 वोट मिले है.
12:04 November 27
वार्ड 3 से भाजपा समर्थित पूनम ने दर्ज की जीत
भिवानी जिले के जिला परिषद के वार्ड 3 से भाजपा समर्थित पूनम ने जीत दर्ज कर ली है. पूनम ने वार्ड 3 से अपने विरोधी प्रत्याशी पूजा को 617 वोटों से हराया है. जीत के बाद ईटीवी से बातचीत के दौरान बताया कि उनके क्षेत्र के बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं को निपटाना उनकी प्राथमिकता रहेगी.
11:02 November 27
रेवाड़ी में एक से 18 वार्ड के की मतगणना पूरी
- रेवाड़ी जिला परिषद के वार्ड नंबर 1 से चुनाव जीते विनोद
- वार्ड नंबर 2 में शारदा ने मारी बाजी
- वार्ड नंबर 3 में लाला जीवन हितेषी जीते चुनाव
- वार्ड नंबर 6 से चुनाव जीते सुरेंद्र माडिया
- वार्ड नंबर 10 से सरोज मेहरा ने जीता चुनाव
- वार्ड नंबर 11 से मनीराम ने मारी बाजी
- वार्ड नंबर 12 से रणधीर गढ़ महेश्वरी जीते चुनाव
- वार्ड नंबर 14 से सज्जन कुमार ने जीता चुनाव
- वार्ड नंबर 15 से रेखा देवी चुनाव जीती
- वार्ड नंबर 16 से सरिता ने जीता चुनाव
- वार्ड नंबर 17 से महेंद्र कुमार ने मारी बाजी
- वार्ड नंबर 18 से नीलम जीती चुनाव
11:00 November 27
अभय चौटाला के बेटे ने दर्ज की जीत
सिरसा में करण चौटाला चुनाव जीत गए हैं. इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला के बेटे करण चौटाला चुनावी मैदान में थे. कर्ण चौटाला ने मंत्री रंजीत सिंह चौटाला के नजदीकी राजकुमार नैन को हराया.
10:56 November 27
करनाल में वार्ड 5 से सुखविंद्र सुखा गोदारा जीते
करनाल में वार्ड 5 से सुखविंद्र सुखा गोदारा जीत दर्ज कर ली है. सुखविंद्र ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था. वहीं वार्ड 6 से रविंद्र कौर जीती है. जबकि वार्ड 9 से राजू मथाना जीते हैं. जबकि जिला परिषद इंद्री के वार्ड नंबर 1 में कर्मवीर कश्यप को कुल 750, प्रदीप कुमार को 2754, ईश्वर सिंह 1267, करण सिंह 1118, कुलदीप मदान 4681, कृष्णदेव 2217, नरेंद्र मलिक 2941,परवीन कुमार 965, मदनलाल 1313, रविंदर कुमार 1599, रामकुमार 536, सुनील कुमार 1280 व सुशील नंबरदार को 2990 वोट मिले हैं जिनमें कुलदीप मदान ने 2990 मतों से जीत हासिल की है.
जिला परिषद इंद्री के वार्ड नंबर 2 में सुषमा को 2331, करमजीत कौर को 3052, कुसुम देवी को 2135, गीता देवी को 1141, गीता सुरेंद्र उड़ाना को 3218, परमजीत कौर को 1304, पूजा देवी को 406, बलजीत कौर को 2879, रेनू तवर कश्यप को 498, सरला पत्नी पंकज कुमार को 2350, सरला देवी पत्नी मेहर चंद को 1330, सोनिया पत्नी देवेंद्र को 1010, सोनिया पत्नी रॉबिन को 2616 वोट मिले हैं जिनमें गीता सुरेंद्र उड़ाना ने 166 मतों से जीत हासिल की है.
10:56 November 27
चरखीददारी में वार्ड एक से मोहित शाहू, वार्ड 2 से लक्ष्मी मिश्री, वार्ड 3 रविंद्र चरखी, वार्ड 6 सुनील हरौदी, वार्ड सात से शर्मीला लाडवास जिप सदस्य का चुनाव जीत गए है.
10:52 November 27
पूर्व मंत्री विक्रम यादव की धर्मपत्नी को मिली करारी हार
रेवाड़ी जिला परिषद के वार्ड 2 से शारदा यादव जीती, पूर्व मंत्री विक्रम यादव की धर्मपत्नी को मिली करारी हार
10:52 November 27
वार्ड 10 से रेखा जिप चुनाव जीतने में कामयाब
फरीदाबाद में वार्ड नंबर 1 से हरेंद्र सिंह जीत गए हैं. इसके अलावा वार्ड नंबर 2 से समीना, वार्ड नंबर 3 से अब्बास खान, वार्ड नंबर 4 से विजय लोहिया, वार्ड नंबर 5 से श्वेत स्नेहा वार्ड नंबर 8 से रेखा, वार्ड नंबर 9 से अनिल पाराशर, वार्ड 10 से रेखा जिप चुनाव जीतने में कामयाब हुई है.
10:49 November 27
पानीपत में वार्ड 15 से प्रिंयका तोमर बनी जिला परिषद की सदस्य
10:49 November 27
भिवानी जिला के वार्ड 19 से जननायक जनता पार्टी भिवानी के जिला अध्यक्ष विजय गोठड़ा की पत्नी 249 वोटों से हारी
10:47 November 27
पानीपत में वार्ड 15 से प्रिंयका तोमर बनी जिला परिषद की सदस्य
10:39 November 27
जेजपी विधायक रामकरण काला के पुत्र कंवरपाल दूसरी जिप सदस्य
करनाल के शाहबाद में वार्ड 1 से जेजपी विधायक रामकरण काला के पुत्र कंवरपाल जीते. कंवरपाल दूसरी बार बने जिप मेंबर बने हैं. कंवरपाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 600 वोटो से हराया है. वहीं दूसरी जिला परिषद इंद्री के वार्ड नंबर 2 में सुषमा को 2331, करमजीत कौर को 3052, कुसुम देवी को 2135, गीता देवी को 1141, गीता सुरेंद्र उड़ाना को 3218, परमजीत कौर को 1304, पूजा देवी को 406, बलजीत कौर को 2879, रेनू तवर कश्यप को 498, सरला पत्नी पंकज कुमार को 2350, सरला देवी पत्नी मेहर चंद को 1330, सोनिया पत्नी देवेंद्र को 1010, सोनिया पत्नी रॉबिन को 2616 वोट मिले हैं. वार्ड दो से गीता सुरेंद्र उड़ाना ने 166 मतों से जीत हासिल की है. इसके अलावा वार्ड 10 से पला राम वाल्मिकी जीते
10:03 November 27
कर्ण चौटाला 150 वोटों से पीछे
सिरसा जिले के रानियां के वार्ड नंबर 6 से उम्मीदवार कर्ण चौटाला 150 वोटों से पीछे चल रहे हैं. अभय सिंह चौटाला के बेटे हैं कर्ण चौटाला. आईएनएलडी की टिकट पर रानियां की वार्ड नंबर 6 से जिला परिषद की चुनावी मैदान में हैं कर्ण चौटाला. वहीं जोन नंबर - 17 से मीना कबीरा जीती 2786 वोट से विजयी
10:02 November 27
कुलदीप मदान 2990 वोटों से जीते
करनाल में जिला परिषद इंद्री के वार्ड नंबर 1 में कर्मवीर कश्यप को कुल 750, प्रदीप कुमार को 2754, ईश्वर सिंह 1267, करण सिंह 1118, कुलदीप मदान 4681, कृष्णदेव 2217, नरेंद्र मलिक 2941,परवीन कुमार 965, मदनलाल 1313, रविंदर कुमार 1599, रामकुमार 536, सुनील कुमार 1280 व सुशील नंबरदार को 2990 वोट मिले हैं जिनमें कुलदीप मदान ने 2990 मतों से जीत हासिल की है.
10:01 November 27
करनाल जिला परिषद इंद्री के वार्ड नंबर 1 में कर्मवीर कश्यप को कुल 750, प्रदीप कुमार को 2754, ईश्वर सिंह 1267, करण सिंह 1118, कुलदीप मदान 4681, कृष्णदेव 2217, नरेंद्र मलिक 2941,परवीन कुमार 965, मदनलाल 1313, रविंदर कुमार 1599, रामकुमार 536, सुनील कुमार 1280 व सुशील नंबरदार को 2990 वोट मिले हैं जिनमें कुलदीप मदान ने 2990 मतों से जीत हासिल की है.
09:58 November 27
पानीपत में दो उम्मीदवार विजयी घोषित
पानीपत में वार्ड 16 से पूजा को विजयी घोषित कर दिया है. उन्होंने अपने निकटतम कैंडिडेट को 1543 वोटों से मात दी है. जबकि वार्ड वार्ड 17 से जितेंद्र जीत गए हैं. उन्होंने अपने निकटतम कैंडिडेट को 182 वोटों से शिकस्त दी है.
09:56 November 27
फरीदाबाद में जिला परिषद के वार्ड नंबर 1 में हरेंद्र भड़ाना आगे
फरीदाबाद में जिला परिषद के वार्ड नंबर 1 में हरेंद्र भड़ाना आगे चल रहे हैं. जबकि वार्ड नंबर 3 अब्बास खान को 4769 वोट मिले है. वहीं उनके निकटतम उम्मीदवार सुशील को 4150 वोट मिले हैं.
09:55 November 27
निवर्तमान जिला प्रमुख शशि बाला बड़ी हार की ओर अग्रसर
रेवाड़ी में जिला परिषद के निवर्तमान जिला प्रमुख शशि बाला बड़ी हार की ओर अग्रसर हैं. पहली बार चुनाव लड़ रही सरोज मेहरा भारी मतों से आगे चल रही हैं. इतने बड़े अंतर को देखते हुए प्रत्याशियों ने लौटना शुरू कर दिया है. निवर्तमान जिला प्रमुख शशि बाला मतगणना केंद्र छोड़ निकल चुकी हैं. सरोज वोहरा चार हजार वोट से आगे हैं.
08:55 November 27
हरियाणा के सोनीपत के आठ खंडों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतगणना कंप्लीट होने के बाद हो जाएगा. जिला सोनीपत में 24 वार्ड जिनमें जिला परिषद के लिए 161 प्रत्याशी और पंचायत समिति सदस्य के लिए 193 वार्डो में 706 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुए थे. अब सभी का फैसला मतगणना होने के बाद हो जाएगा सोनीपत जिला में कुल 867 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला होना है. जिन सभी का फैसला ईवीएम मशीनों में गिनती पूर्ण होते ही हो जाएगा. पुलिस प्रशासन चप्पे-चप्पे पर नजर बनाए हुए हैं और ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी नियुक्त कर दिए गए हैं. सोनीपत वार्ड नो मतगणना केंद्र में एसडीएम सोनीपत को अधिकारी नियुक्त किया गया है.
08:44 November 27
पानीपत में जिला परिषद चुनाव के लिए मतगणना शुरू
पानीपत में जिला परिषद चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो चुकी है. मतगणना शुरू होते ही उपायुक्त ने सुशील सरवन ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. मौके पर पुलिस की गाड़ियां एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड भी मौजूद है. उपायुक्त सुशील सरवन ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम गए हैं. उपायुक्त ने कहा कि वोटों की गिनती शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से होगी.
08:42 November 27
अभय चौटाला के बेटे और मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के करीबी के बीच टक्कर
हरियाणा के सिरसा में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव की मतगणना 8:00 बजे से शुरू हो चुकी है. मतगणना को लेकर सिरसा की चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सिरसा की चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी सहित सिरसा जिला में 7 खंडों में मतगणना होगी सिरसा जिला की 24 जिला परिषदों की आज मतगणना संपन्न होगी. सिरसा के डीएसपी साधु राम ने शांतिपूर्वक मतगणना को संपन्न करवाने का दावा किया है.
बता दें कि रानियां हलके के वार्ड नंबर 6 से हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रंजीत सिंह चौटाला के नजदीकी राजकुमार नैन चुनावी मैदान में है. वही उनके सामने इनेलो विधायक अभय सिंह चौटाला के बड़े बेटे करण चौटाला भी चुनावी मैदान में है. राजनीति के लिहाज से बात की जाए तो अभी दोनों नेताओं के नजदीकी ही चुनावी मैदान में दिखाई दे रहे हैं. हालांकि जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव में किसकी हार होगी किसकी जीत होगी इसका फैसला तो दोपहर तक हो जाएगा.
08:40 November 27
करनाल में 8 जगहों पर शुरू हुई मतगणना
हरियाणा के करनाल में आज जिला परिषद सदस्य और ब्लॉक समिति सदस्यों के सिर पर जीत का ताज रखा जाएगा. आज 8 जगहों पर मतगणना शुरू हो गई है. जो सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है. मतगणना होने के तुरंत बाद ही ब्लॉक समिति सदस्यों का परिणाम मतगणना स्थल पर ही दिया जाएगा. वहीं जिला परिषद के सदस्यों का परिणाम जिला सचिवालय से जारी किया जाएगा. बता दें जिला परिषद के 25 वार्ड है. इनमें 239 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इनमें 132 पुरुष और 107 महिलाएं है. इसी प्रकार ब्लॉक समिति की 200 सीटों पर भी 880 दावेदार है.
06:45 November 27
हरियाणा पंचायत चुनाव 2022
चंडीगढ़: हरियाणा के सभी 22 जिलों में 143 पंचायत समितियों एवं 22 जिला परिषदों के सदस्यों के चुनाव के लिए मतगणना जारी है. इस दौरान जिला परिषद की 411 और पंचायत समिति की 3,081 सीटों पर हार-जीत का फैसला होगा. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला वार्ड नंबर 6 से 625 वोटो से जीत गए हैं. वहीं भिवानी के लोहारू वार्ड 19 जिला परिषद से जजपा के जिलाध्यक्ष विजय सिंह गोठड़ा की पत्नी चुनाव हार गई. वह चौथे स्थान पर रहीं. यहां से भाजपा समर्थित उम्मीदवार सुनीता 249 वोट से विजय हुई. इसके अलावा सोनीपत के वार्ड नंबर 9 से सुरेश कुमार ने जिला परिषद सीट पर जीत हासिल की. वह JJP से हैं. उन्हें कुल 3,728 वोट मिले. वहीं कुरुक्षेत्र के शाहबाद वार्ड 1 से जेजेपी विधायक रामकरण काला के पुत्र कंवरपाल जीते. वह दूसरी बार जिला परिषद मेंबर बने. उन्होंने 600 वोटों से जीत दर्ज की.