हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा पंचायत चुनाव में 80 प्रतिशत तक संपन्न हुआ मतदान

haryana panchayat Election
haryana panchayat Election

By

Published : Nov 12, 2022, 7:30 AM IST

Updated : Nov 12, 2022, 7:46 PM IST

19:44 November 12

हरियाणा पंचायत चुनाव में 80 प्रतिशत तक हुआ मतदान

हरियाणा के 9 जिलों में सरपंच और पंच का चुनाव संपन्न

18:11 November 12

हरियाणा के 9 जिलों में सरपंच और पंच का चुनाव संपन्न

हरियाणा में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में सरपंच और पंच पद के लिए मतदान संपन्न हो गया है. सभी 9 जिलों में 78 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ. सबसे ज्यादा 82 प्रतिशत वोटिंग सिरसा में हुई. वहीं सबसे कम सोनीपत में मतदान हुआ. इसके अलावा अंबाला में 79, चरखी दादरी में 79, गुरुग्राम में 80, करनाल में 79, कुरुक्षेत्र में 82, रेवाड़ी में 79 और रोहतक में 74 प्रतिशत मतदान हुआ.

15:49 November 12

हरियाणा में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 74% मतदान हुआ संपन्न

हरियाणा में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में अभी तक 74 प्रतिशत तक मतदान हो चुका है. प्रदेश के कुल 9 जिलों में सरपंच और पंच पदों के लिए वोटिंग हो रही है. मतदान का समय शाम 6 बजे तक का है. सीएम सिटी करनाल और रेवाड़ी में चुनाव के दौरान हिंसक घटनाएं भी हुईं.

14:13 November 12

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के 9 जिलों में 52 फीसदी वोटिंग

हरियाणा में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के दौरान कुल 9 जिलों में सरपंच और पंच पदों के लिए वोटिंग हो रही है. इन 9 जिलों में दो बजे तक 52 फीसदी वोटिंग हुई है. कुछ एक जिलों में हिंसा की खबरें आई हैं. इनमें सीएम सिटी करनाल और रेवाड़ी का जिला शामिल है. दोनों जिलों में हुई हिंसा में कुल 7 घायल हुए हैं. रेवाड़ी के लिसाना गांव में चुनाव चिन्ह को लेकर पंच पद का मतदान रोक दिया गया है. यहां कल यानि रविवार को मतदान होगा.

12:53 November 12

करनाल में वोटिंग के दौरान गांव वालों ने की पुलिसकर्मियों की पिटाई

करनाल में वोटिंग के दौरान गांव वालों ने पुलिस कर्मियों को पीटा

करनाल: सीएम सिटी करनाल में पंचायत चुनाव के दौरान गांव डेरा संजय नगर में वोटिंग को लेकर जबरदस्त विवाद का मामला सामने आया है. यहां गांव वालों ने पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी. मारपीट के बाद मतदान केंद्र के बाहर तनाव की स्थिति बनी हुई है. वहीं मामला सामने आने के बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस पर हमले के बाद बूथ पर वोटिंग रोक दी गई है.

11:50 November 12

रेवाड़ी के लिसाना गांव में रोका गया पंच का मतदान

12 बजे तक 33 फीसदी हुई वोटिंग

हरियाणा के रेवाड़ी में रेवाड़ी जिले के लिसाना गांव के बूथ नंबर- 35 पर वार्ड 4 और 6 पर पंच के लिए मतदान रोक दिया गया है. बताया जा रहा है कि चुनाव चिन्ह ऊपर - नीचे होने के कारण मतदान को रोका गया है. मामला आने सामने के बाद एसडीएम ने कहा कि कल दोबारा से करवाया जाएगा मतदान

09:35 November 12

रेवाड़ी में बुजुर्ग का वोट डलवाने पर दो गुटों में झगड़ा, तीन घायल

दूसरे चरण में चुनाव वाली सीटों का विवरण

रेवाड़ी में पंच और सरपंच पद का मतदान शुरू हो चुका है. इस बीच बावल उपमंडल के कसौली गांव में एक बुजुर्ग का वोट डलवाने पर झगड़ा हो गया. इस झगड़े में तीन लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. झगड़े के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. फिलहाल गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. बता दें कि बावल क्षेत्र में अति संवेदनशील मतदान केंद्र है. यहां 365 ग्राम पंचायतों के लिए सरपंच पद के लिए 1637 व पंच पद के लिए 4489 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहें है. सरपंच पद के लिए मतदान में किया जाएगा ईवीएम का प्रयोग जबकि पंच पद में बैलेट पेपर से हो रहा है.

09:32 November 12

करनाल के फतेहगढ़ गांव में मतदान को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट

करनाल के फतेहगढ़ गांव में मतदान को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. इस विवाद में एक महिला एक पुरुष घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस ने मामले को शांत कराने में जुटी हुई है.

08:47 November 12

हरियाणा में आठ बजे तक कुल 5.8 प्रतिशत मतदान हो चुका है.

हरियाणा में दूसरे चरण के लिए सरपंच और पंच पदों के चुनाव के लिए मतदान जारी है. 9 जिलों, अंबाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत के 57 ब्लॉक में 2683 सरपंच और 25,655 पंच पदों के लिए वोटिंग हो रही है. अब तक कुल 5.8 फीसदी मतदान हो चुका है.

08:43 November 12

सिरसा में आठ बजे तक 5.9 प्रतिशत मतदान

  • सिरसा में आठ बजे तक 5.9 प्रतिशत मतदान हो चुका है.
  • सिरसा में अब तक 15,530 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं.
  • सिरसा में मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लगी लंबी कतारें
    सिरसा में मतदान करने के लिए मतदाताओं में दिखाई दिया भारी उत्साह
  • सिरसा जिले में सरपंच पद के लिए 339 में से 306 जगह पर तथा पंच के लिए 3570 में से 922 जगह पर मतदान करवाया जा रहा है
  • सिरसा में 33 सरपंच सर्वसम्मति से चुने जा चुके हैं तथा 2562 पंच भी सर्वसम्मति से बने हैं

08:37 November 12

अंबाला में मतदान केंद्र पर व्हील चेयर से पहुंचे 90 साल के बुजुर्ग

अंबाला में सरपंच व पंच के पदों के लिए आज प्रात: 7 बजे से मतदान शांतिपूर्वक शुरू हो चुका है. सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. अंबाला की ग्राम पंचायतों में सरपंच व पंच पद के लिए आज प्रात: 7 बजे मतदान शुरू हो चुका है. अंबाला में गांव की सरकार चुनने के लिए मतदान केंद्रों पर सुबह सुबह भारी भीड़ दिखी. लोगों में पंचायत चुनाव का उत्साह इस कदर है कि 90 साल के बुजुर्ग सुबह सुबह व्हीलचेयर पर मतदान करने के लिए पहुंचे.

08:00 November 12

सिरसा में सुबह से मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें

सिरसा में पंच सरपंच चुनाव के लिए सिरसा में मतदान शुरू हो चुका है. सुबह से मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगी हुई है. सुबह सात बजे से ही मतदाताओं में मतदान के लिए भारी उत्साह दिखाई दे रहा है. जिले मे सरपंच पद के लिए 339 में से 306 जगह पर तथा पंच के लिए 3570 में से 922 जगह पर मतदान करवाया जा रहा है. बता दें कि सिरसा में 33 सरपंच सर्वसम्मति से चुने जा चुके हैं. इसके अलावा 2562 पंच भी सर्वसम्मति से बने हैं. चुनाव प्रक्रिया को शांति पूर्ण सम्पन्न करवाने के लिए करीब 35 सौ कर्मचारियों को तैनात किया गया है तो वही 3000 पुलिस कर्मचारियों पर सुरक्षा की जिम्मेवारी होगी. आज मतदान के बाद ही मतगणना होगी और देर शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.

07:31 November 12

सोनीपत में शांतिपूर्ण मतदान शुरू

सोनीपत में दूसरे चरण के पंचायती चुनाव शुरू हो चुके हैं. सुबह सात बजे से ही लोगों की भारी भीड़ मतदान करने पहुंच रही है. सोनीपत के 318 गांव में पंच ओर सरपंच के लिए वोट डाले जा रहे हैं. जिले में कुल 1476 उम्मीदवार मैदान में है. इनमें 791 पुरुष और 685 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. कुल 3086 पंच उम्मदीवार में से 1206 पदों के लिये मतदान हो रहा है. सोनीपत में 2286 पंच ओर तीन सरपंच सर्व सम्मति से बन चुके हैं.

06:32 November 12

हरियाणा में सरपंच और पंच पदों के चुनाव के लिए मतदान जारी

हरियाणा में दूसरे चरण के लिए सरपंच और पंच पदों के चुनाव के लिए मतदान जारी है. 9 जिलों, अंबाला, चरखी दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और सोनीपत के 57 ब्लॉक में 2683 सरपंच और 25,655 पंच पदों के लिए वोटिंग हो रही है. पंच और सरपंच पद के मतदान के नतीजे चुनाव के बाद मतगणना होते ही घोषित कर दिए जाएंगे. दूसरे चरण के 9 जिलों में कुल 48 लाख 67 हजार 132 मतदाता हैं. इनमें 25 लाख 89 हजार 270 पुरुष, 22 लाख 77 हजार 795 महिलाएं और 67 अन्य शामिल हैं.

Last Updated : Nov 12, 2022, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details