हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों का गुस्सा देख नरम हुई हरियाणा सरकार, पंजाब बॉर्डर खोला - haryana punjab border open

हरियाणा ने पंजाब से लगने वाले सभी बॉर्डर खोल दिए हैं. अंबाला में शंभू बॉर्डर और सद्दोपुर बॉर्डर को भी खोल दिया गया है. ये जानकारी अंबाला एसपी राजेश कालिया ने दी. उन्होंने बताया कि अब हरियाणा और पंजाब के बीच किसी को यात्रा करने से नहीं रोका जाएगा.

Haryana opens all borders from Punjab amid farmers protest
Haryana opens all borders from Punjab amid farmers protest

By

Published : Nov 27, 2020, 5:52 PM IST

Updated : Nov 27, 2020, 6:10 PM IST

चंडीगढ़:किसानों का दिल्ली कूच जारी है. वहीं अब पंजाब और हरियाणा के बीच लगने वाले शंभू बॉर्डर और सद्दोपुर बॉर्डर को भी पुलिस ने खोल दिया है. अंबाला एसपी राजेश कालिया ने जानकारी देते हुए कहा कि अब पंजाब और हरियाणा के बीच किसी को भी यात्रा करने से नहीं रोका जाएगा. यात्री आसानी से यात्रा कर सकेंगे.

हरियाणा ने पंजाब से लगते सभी बॉर्डर खोले, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-जींद से दिल्ली की तरफ बढ़ रहा है पंजाब के किसानों का 50 किलोमीटर लंबा काफिला

गौरतलब है कि किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए हरियाणा और पंजाब की सभी सीमाओं को बंद कर दिया गया था. जिसके बाद से पंजाब और हरियाणा के बीच आम लोगों की आवाजाही भी बिल्कुल बंद हो गई थी. अब अंबाला एसपी राजेश कालिया ने बताया कि सभी हरियाणा और पंजाब के बीच सभी जगह से बैरिकेडिंग हटाई जा रही है.

Last Updated : Nov 27, 2020, 6:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details