1. कृष्णपाल गुर्जर और मूलचंद शर्मा करेंगे फायर स्टेशन का उद्घाटन
केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा आज फरीदाबाद के सेक्टर-25 में नवनिर्मित फायर स्टेशन की इमारत का उद्घाटन करेंगे.
2. बल्लभगढ़ से पल्स पोलियो अभियान की होगी शुरुआत
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा आज फरीदाबाद के बल्लभगढ़ से पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत करेंगे. कैबिनेट मंत्री अभियान की शुरुआत बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल से करेंगे.
देश और प्रदेश में आज क्या होगा खास, एक क्लिक में यहां जानिए 3. कैथल में सफाई कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन
आज कैथल में ग्रामीण सफाई कर्मचारी लघु सचिवालय के बाहर धरना देंगे. इसके बाद सफाई कर्मचारी कैथल जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजेंगे. इनकी मांग है कि इनको समान काम समान पद समान वेतन दिया जाए.
4. भिवानी में राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन बैठक
आज भिवानी में राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन की आवश्यक बैठक की जाएगी. बैठक में जिला कार्यकारिणी के गठन के साथ लघु एवं मझले उद्योगों एवं व्यापारियों की समस्याओं पर चिंतन किया जाएगा. इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री अशोक बुवानीवाला, प्रदेश अध्यक्ष गुलशन डंग रोहतक और अन्य व्यापारी नेता मौजूद रहेंगे.
5. आज प्रधानमंत्री मोदी करेंगे 'मन की बात'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित करेंगे. ये उनका 78वां संबोधन होगा. इस दौरान पीएम देश में बढ़ते कोरोना के मामले और तेजी से चल रहे टीकाकरण की स्थिति को लेकर चर्चा कर सकते हैं.
6. लद्दाख दौरे पर जाएंगे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
चीन के साथ जारी गतिरोध के बीच आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीन दिवसीय दौरे पर लद्दाख जाएंगे. राजनाथ सिंह लद्दाख में अभियानगत तैयारियों की समीक्षा करेंगे. लद्दाख दौरे पर रक्षा मंत्री सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा निर्मित आधारभूत संरचना की कुछ परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और क्षेत्र में तैनात जवानों से भी संवाद करेंगे.