हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जहां बारिश के कारण फसलें पानी में डूबी, वहां 24 घंटे दी जा रही बिजली- रणजीत चौटाला - बिजली मंत्री रणजीत चौटाला

हरियाणा में बारिश के कारण आलू, सरसों, गेहूं की फसलें पानी में डूब चुकी हैं. इस मामले पर बिजली मंत्री रणजीत चौटाला (Ranjit Chautala) ने कहा कि जिन इलाकों में किसानों की फसलें डूबी हैं. उसको लेकर सरकार ने तुरंत कदम उठाते हुए वहां के लोगों को 24 घंटे बिजली देने के आदेश दिए हैं ताकि किसान अपने खेतों से पानी बाहर निकाल सकें.

Ranjit Chautala
Ranjit Chautala

By

Published : Jan 14, 2022, 3:26 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में मौसम कहर बरपाना शुरू कर चुका था. पहले कड़ाके की ठंड से आमजन को परेशानी हो रही थी, वहीं अब पिछले तीन-चार दिनों से हो रही बारिश की वजह से किसानों की फसल बर्बाद होने लगी है. हरियाणा के कई जिलों में किसानों की गेहूं और सरसों की फसल लगभग डूब (haryana rain crop submerged) चुकी हैं. किसानों का कहना है कि शुरुआती बारिश की वजह से सरसों की फसल पर जो फलियां आई थी, वो खराब होनी शुरू हो गई हैं.

इससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा. अभी भी कई जगह खेतों में पानी भरा हुआ है. इस मामले पर बिजली मंत्री रणजीत चौटाला (Ranjit Chautala) ने कहा कि जिन इलाकों में किसानों की फसलें डूबी हैं. उसको लेकर सरकार ने तुरंत कदम उठाते हुए वहां के लोगों को 24 घंटे बिजली देने के आदेश दिए हैं ताकि किसान अपने खेतों से पानी बाहर निकाल सकें. बारिश के कारण कई जिलों में आलू, सरसों, गेहूं आदि की फसलें जलमग्न हुई है. हर जिले में प्रशासन को किसानों की सहायता के निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-Rain in Haryana: यमुनानगर में लगातार बारिश से फसल जलमग्न, किसान परेशान

हरियाणा के बिजली एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने जेलों में किस तरीके से कोरोना से लड़ने के इंतजाम किए गए हैं, उसको लेकर भी मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि पिछली बार कोरोना की लहर में काफी कुछ सीखने को मिला. जैसे-जैसे इसको लेकर जानकारियां मिलती रहती हैं वैसे-वैसे हम भी कदम उठाते रहते हैं. उन्होंने कहा कि जेलों में बाहर से आने वाले लोगों पर निगरानी रखी जा रही है. वैसे तो हालात सामान्य हैं, लेकिन पिछले 2 दिन में करीब 20 से अधिक लोगों में कोरोना पाया गया है. इनमें जेल के अंदर के मामले कोई नहीं है. ये वह लोग हैं जिनको अभी सजा हुई है या पैरोल से लौट कर आए हैं. उनको चेक करके क्वारंटाइन कर दिया गया है.

उन्होंने कहा कि तीन लोगों को जेल के अंदर कोरोना हुआ है. जिनमें रोहतक की जेल सुपरिटेंडेंट भी शामिल हैं. दो उनके सहयोगी भी हैं. उनको भी मेडिकल चेकअप के बाद क्वारंटाइन कर दिया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जेलों में लगभग सभी कैदियों को वैक्सीन की दो डोज लग चुकी हैं. अगर किसी के कोरोना पॉजिटिव होने का शक भी होता है तो भी हम चेक करवा रहे हैं. वहीं क्या इस बार कोरोना की लहर को देखते हुए किसी को पैरोल पर छोड़ा जा रहा है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पिछली बार सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हाईकोर्ट ने आदेशों को लागू किया था, और उन्होंने हालात के हिसाब से पैरोल जिन जिन को देनी थी उन्हें दी गई, लेकिन अभी इसको लेकर कोई आदेश नहीं आया है. अगर होगा तो फिर उसे लागू किया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details