हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में आज बारिश का येलो अलर्ट, जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल - हरियाणा न्यूनतम तापमान

हरियाणा मौसम विभाग ने आज सूबे में बारिश की संभावना जताई है. वहीं सोमवार से मौसम साफ रहने की संभावना है. सोमवार के बाद से तेज धूप निकलेगी जिससे की तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा हो सकता है.

haryana meteorological department
haryana meteorological department

By

Published : May 7, 2023, 5:14 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा मौसम विभाग ने आज सूबे में बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. मौसम विभाग ने आज के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं सोमवार से मौसम साफ रहने की संभावना है. इसके बाद बारिश के कोई आसार नहीं है. सोमवार के बाद से तेज धूप निकलेगी जिससे की तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा हो सकता है. अगले सप्ताह तक पारा 40 डिग्री को पार कर सकता है. जिससे गर्मी में इजाफा होगा.

8 से 11 मई तक हरियाणा में तेज धूप रहेगी और मौसम साफ रहेगा. बीते 24 घंटों में हरियाणा का अधिकतम तापमान हिसार में 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री सेल्सियस पंचकूला में दर्ज किया गया. इसके अलावा चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान 35 डिग्री, अंबाला में 35.8 डिग्री, करनाल में 34.8 डिग्री, महेंद्रगढ़ में 36, गुरुग्राम में 34.1, भिवानी में 34.7, फतेहाबाद में 36 और करनाल में 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में अधिकतम और न्यूनतम दोनों के तापमान बढ़ने की उम्मीद है.

हरियाणा में आज बारिश का येलो अलर्ट

ये भी पढ़ें- बढ़ने लगी पेट यार्न जैकेट की डिमांड, बिप्लब कुमार देब ने पहनी पानीपत में प्लास्टिक की बोतल से तैयार धागे की जैकेट

हरियाणा में अभी सभी 22 जिलों अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है. वहीं न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में हरियाणा के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. बात पॉल्यूशन की करें तो बीते 24 घंटों में हरियाणा में हवा की गुणवत्ता (Air Quality Index) भी 107 रही. जो की बाकी दिनों के मुकाबले में बेहतर है. अल्ट्रावायलेट सूचकांक भी (UV Index) 11 दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details