चंडीगढ़: हरियाणा में एक बार फिर लॉकडाउन (Haryana Lockdown Extension) को 12 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन में दी गई छूट आगे भी जारी रहेंगी. सभी दुकानें पहले की ही तरफ सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगी. इसके अलावा मॉल भी सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुले रहेंगे. अगले आदेश तक हरियाणा में स्विमिंग पूल और स्पा बंद रहेंगे.
बता दें कि पिछली हफ्ते जब सरकार ने लॉकडाउन (haryana lockdown update) बढ़ाया था तब यूनिवर्सिटी कैंपस को खोलने की अनुमति दी गई थी. यूनिवर्सिटी कैंपस में रिसर्च स्कॉलर, प्रैक्टिकल क्लास और लेबोरेटरी को कोरोना गाइडलाइन के तहत खोलने की अनुमति दी गई थी. इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आने वाले आंगनवाड़ी केंद्र और क्रेच 31 जुलाई तक बंद रहेंगे. विभाग की तरफ से महिलाओं और बच्चों को लेकर जल्द ही नए कार्यक्रम जारी किए जाएंगे.