हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही हरियाणा सरकार: CM मनोहर लाल - Haryana Government strict against drug smugglers

सोमवार को हरियाणा विधानसभा का शीतकाली सत्र शुरू (Haryana Legislative Assembly Winter Session) हो गया है. ऐसे में सदन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नशा तस्करों तथा अवैध तरीके से बनाई गई संपत्ति को लेकर विपक्ष के सवालों का जवाब दिया. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अपराधियों को नहीं बख्शा जाएगा और उन पर कड़ा सज्ञान सरकार द्वारा लिया जाएगा.

Haryana Legislative Assembly Winter Session
हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र

By

Published : Dec 26, 2022, 8:54 PM IST

अभय चौटाला के सवाल पर मुख्यमंत्री का जवाब

चंडीगढ़:हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में नशे को जड़ से खत्म करने के लिए राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं. नशा तस्करी में शामिल जो भी लोग हैं, उन पर कानूनी रुप से सभी प्रकार की (Haryana Government strict against drug smugglers) कार्रवाई की है और उनकी अवैध संपत्तियों को भी चिह्नित कर उन्हें तोड़ा गया है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधायक अभय सिंह चौटाला द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े लोगों के घर गिराने के संबंध में लगाए गए प्रश्न के (CM Manohar Lal replied to Abhay Chautala) उत्तर में सदन को अवगत करवाया कि इन घरों के निर्माण की बुनियाद ही अवैध थी जोकि सरकारी जमीनों पर निर्मित थे.

जघन्य अपराध को रोकने के लिए सरकार ने समाज हित में ऐसे घरों को गिराने का निर्णय लिया है. चाहे वे घर कच्चे हों या फिर पक्के हों. अवैध निर्माण को रोकने के लिए यह उचित कदम है. उन्होंने कहा है कि ऐसे मकानों से लिये जा रहे लाभ की बुनियाद भी अवैध है. सरकार ने प्रोसीड ऑफ क्राइम (Proceed of crime) के तहत कार्रवाई की है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि विधायक द्वारा सदन में लगाए गए प्रश्न में मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े लोगों के घर गिराए जाने की कार्रवाई को विध्वसंक बताया है. जो कि अपने आप में ही गलत है. इसका मतलब वे लोग नशा तस्कारों पर कार्रवाई करने से सहमत नहीं है. सरकार ने ऐसे तस्करों पर (Haryana Government strict against drug smugglers) नियंत्रण लगाने का काम किया है.

ये भी पढ़ें:नूंह जिला परिषद चेयरमैन चुनाव में बीजेपी की जीत, जान मोहमद अकबरपुर को मिली विजय

विपक्ष के लोग बताएं कि वे सरकार के साथ हैं, या उन लोगों के साथ. मुख्यमंत्री ने कहा कि जो व्यक्ति दोषी है और उसकी गलत कमाई से उसकी संपत्ति या घर बनाए गए हैं और इसमें अन्य लोगों की भी भागीदारी होती है तो कानूनन उन व्यक्तियों पर भी कार्रवाई होती है. उन्होंने कहा कि समाज में ऐसा वातावरण बनाना पड़ेगा कि ऐसे गलत कार्य करने वाले लोगों का साथ परिवारजनों को भी छोड़ना होगा. तभी यह बुराई समाज से खत्म हो सकेगी.

ये भी पढ़ें:भिवानी में पहली बार हुआ नगर कीर्तन का आयोजन, गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव मनाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details