हरियाणा

haryana

90 फीसदी के करीब पहुंचा हरियाणा का रिकवरी रेट, शनिवार 1542 मरीजों ने दी कोरोना को मात

By

Published : Oct 3, 2020, 9:46 PM IST

हरियाणा में शुक्रवार को 1,188 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 12,868 हो गई है. जबकि शुक्रवार को एक दिन में 1,542 मरीज ठीक भी हुए.

haryana-latest-corona-virus-case-update
haryana-latest-corona-virus-case-update

चंडीगढ़: सरकार की ओर से मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. शुक्रवार को प्रदेश में 1,118 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के हालात में काफी सुधार दिख रहा है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है.

शुक्रवार को सबसे ज्यादा 277 मरीज गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद 134, हिसार 116, अंबाला 50, यमुनानगर 28 और 55 सोनीपत में मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 1,32,576 हो गई है. जिनमें से इस समय 12,868 एक्टिव मरीज हैं. बाकी ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

प्रदेश में शुक्रवार को 1542 मरीज ठीक हुए. इनमें 257 गुरुग्राम, 198 फरीदाबाद, 147 रोहतक, 114 हिसार, 60 यमुनानगर, 74 रेवाड़ी और 114 अंबाला में ठीक हुए. प्रदेश में अब तक 1,18,258 से अधिक मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. शुक्रवार को ठीक हुए मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटीन किया है. प्रदेश का रिकवरी रेट भी बढ़कर 89.20 प्रतिशत हो गया है.

हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े

शुक्रवार को 25 लोगों की मौत कोरोना से हुई. अब तक 1450 मरीज की मौत कोरोना से हो चुकी है. इस समय 290 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 250 ऑक्सीजन सपोर्ट और 40 वेंटिलेटर पर हैं.

ये भी पढ़ें- शनिवार को सोनीपत में मिले कोरोना के 51 नए मरीज, दो मरीजों की हुई मौत

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 19,99,250 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 18,60,408 की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 6,266 की रिपोर्ट आनी बाकी है. प्रदेश में इस समय 31 दिन में डबल हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details