चंडीगढ़: सरकार की ओर से मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. शुक्रवार को प्रदेश में 1,118 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के हालात में काफी सुधार दिख रहा है. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है.
शुक्रवार को सबसे ज्यादा 277 मरीज गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद 134, हिसार 116, अंबाला 50, यमुनानगर 28 और 55 सोनीपत में मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 1,32,576 हो गई है. जिनमें से इस समय 12,868 एक्टिव मरीज हैं. बाकी ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
प्रदेश में शुक्रवार को 1542 मरीज ठीक हुए. इनमें 257 गुरुग्राम, 198 फरीदाबाद, 147 रोहतक, 114 हिसार, 60 यमुनानगर, 74 रेवाड़ी और 114 अंबाला में ठीक हुए. प्रदेश में अब तक 1,18,258 से अधिक मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. शुक्रवार को ठीक हुए मरीजों को स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटीन किया है. प्रदेश का रिकवरी रेट भी बढ़कर 89.20 प्रतिशत हो गया है.