हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Neeraj Chopra Gold Medal: भारत के लिए हरियाणा के छोरे ने ओलंपिक में 120 साल बाद किया ये कमाल - भारतीय पहला एथलीय मेडल ओलंपिक

हरियाणा के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra Gold Tokyo Olympics) ने ओलंपिक में गोल्ड जीत कर इतिहास रच दिया है. नीरज चोपड़ा 120 साल बाद ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने वाले पहले एथलीट बन गए हैं.

Neeraj Chopra Gold Tokyo Olympics
भारत के लिए हरियाणा के छोरे ने ओलंपिक में 120 साल बाद किया ये कमाल

By

Published : Aug 7, 2021, 5:43 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा (Javelin Thrower Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक 2021 (Tokyo Olympics 2021) में गोल्ड (Neeraj Chopra Gold Tokyo Olympics) जीतकर इतिहास रच दिया है. वो टोक्यो ओलंपिक में भारत की झोली में गोल्ड डालने वाले पहले एथलीट हैं. इसके अलावा नीरज चोपड़ा ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले भारत के पहले एथलीट भी बन गए हैं. नीरज चोपड़ा से पहले ओलंपिक में किसी भी भारतीय एथलीट ने गोल्ड मेडल नहीं जीता है.

बता दें कि, नीरज चोपड़ा से नॉर्मन प्रिचर्ड (Norman Pitchard) ने 1900 के पेरिस ओलिंपिक में 200 मीटर और 200 मीटर हर्डल्स इवेंट में सिल्वर मेडल हासिल किया था. उस समय उन्होंने ओलिंपिक खेलों में भारत की ओर से हिस्सा लिया था. यानी की 120 साल बाद अब नीरज चोपड़ा ने भारत को गोल्ड दिलाया है. यहां पर ये भी बता दें कि भारत के लिए आखिरी गोल्ड 2008 बीजिंग ओलिंपिक में भारतीय शूटर अभिनव बिंद्रा ने जीता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details