हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

राम रहीम की नहीं बढ़ेगी पैरोल, जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला बोले- नियमानुसार 40 दिन की है पैरोल अवधि - हरियाणा में लगेंगे 10 लाख स्मार्ट मीटर

राम रहीम की पैरोल पर हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला (Minister Ranjit Singh Chautala On Ram Rahim) ने सफाई देते हुए कहा कि राम रहीम को नियमानुसार पैरोल दी गई है. इसकी अवधि बढ़ाने या 90 दिन की पैरोल देने की खबरें गलत हैं.

Chandigarh Latest News Haryana Jail Minister Ranjit Singh Chautala On Ram Rahim
राम रहीम की नहीं बढ़ेगी पैरोल.

By

Published : Jan 27, 2023, 5:15 PM IST

राम रहीम की पैरोल पर हरियाणा के जेल मंत्री ने सफाई दी.

चंडीगढ़ : हरियाणा में राम रहीम की पैरोल को लेकर सियासत गरमाई हुई है. इस मामले को लेकर हरियाणा सरकार पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं. हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने राम रहीम की पैरोल पर कहा कि नियमानुसार पैरोल दी गई है. राम रहीम की पैरोल अवधि बढ़ाने और उन्हें इसमें अधिक छूट दिए जाने की सभी खबरें गलत है. मीडिया से बातचीत के दौरान जेल व बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि अंबाला जेल में महिला कैदी को लगी गोली एसएलआर से चली थी.

हरियाणा के जेल व बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि गोली जेल परिसर से एक किलोमीटर दूर से चलने की संभावना है, हालांकि रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले का खुलासा हो सकेगा, लेकिन सरकार जिले की सभी 27 लाइसेंसशुदा एसएलआर की जांच कर रही है, जिससे पता चल सके कि आखिर गोली कहां से चली है. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राम रहीम के पैरोल की अवधि नहीं बढ़ाई गई है और ना ही वे 90 दिन की पैरोल पर हैं. उन्हें एक सामान्य कैदी की तरह पैरोल मिली है.

कैदियों को सजा में विशेष छूट देगी हरियाणा सरकार.

उन्होंने कहा कि जब भी कोई कैदी जेल में आता है तो 3 या 5 साल के बाद उसे पैरोल मिलती है. उन्हें भी 10 हफ्ते की पैरोल मिलेगी, जो कि हर कैदी का अधिकार है. उन्होंने कहा कि नए साल में उन्हें 40 दिन की पैरोल दी गई है, सरकार के पास रिलीज ऑर्डर आए, तो उनको रिलीज कर दिया गया. उन्होंने कहा कि जो इसे 90 दिन या 50 दिन की बता रहे हैं, वह सब बेकार की बातें हैं.

कैदियों को सजा में विशेष छूट देगी सरकार:जेल मंत्री ने बताया कि गणतंत्र दिवस पर हरियाणा सरकार ने कैदियों को रिहाई में विशेष छूट देने जा रही है. इस पर कमेटी बनाई गई है, वह कैदियों के जुर्म और उनके व्यवहार को देखते हुए इस पर निर्णय करेगी. सरकार कैदी की सजा की अवधि के हिसाब से 90 दिन, 60 दिन और 30 दिन की रिहाई देने जा रही है. जिन कैदियों को 15 साल से अधिक की सजा मिली है, उन्हें 90 दिन की छूट मिलेगी.

वहीं, जिनको 10 से 15 साल की सजा मिली है, उनको 60 दिन की​ विशेष छूट दी जाएगी. जिन कैदियों को 10 साल से कम की सजा मिली है, उन्हें 30 दिन की छूट मिलेगी. यानी यह सजा पर निर्भर करेगा कि कितने साल की सजा मिली है. कैदी के उसी के अनुसार दिन कम हो जाएंगे. हालांकि यह विशेष छूट बलात्कार, गंभीर अपराध और हार्डकोर अपराधियों को नहीं दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:डेरा सच्चा सौदा सिरसा में समागम: यूपी के आश्रम से ऑनलाइन सत्संग करेगा राम रहीम, सुरक्षा कड़ी

एसएलआर से चली थी गोली :अंबाला जेल में महिला कैदी को गोली लगने के मामले में जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. जेल में लगी गोली एसएलआर हथियार से चलाई गई थी. अंबाला में कुल 27 एसएलआर मौजूद है. हर रोज 5 एसएलआर की FSL जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही जेल मंत्री ने जेल से करीब एक किलोमीटर दूरी से फायर होने की संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें:राम रहीम की पैरोल पर बोले जेल मंत्री- कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं, हर कैदी को साल में दो बार पैरोल का नियम

हरियाणा में इस गर्मी नहीं होगी बिजली की कमी:हरियाणा में गर्मी के सीजन में इस वर्ष 13 हजार यूनिट प्रतिदिन खपत का अनुमान लगाने की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर विभाग अपनी तैयारियां पूरी कर रहा है. पिछले साल हिसार थर्मल के रोटर खराब होने और अडानी ग्रुप से बिजली नहीं मिलने के चलते बिजली की कुछ कमी हुई थी. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. हरियाणा सरकार सोलर एनर्जी बढ़ाने पर जोर दे रही है. वहीं यमुनानगर में भी 850 मेगा वाट का थर्मल प्लांट लगाया जाएगा.

हरियाणा में लगेंगे 10 लाख स्मार्ट मीटर:हरियाणा में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने कहा कि बिजली विभाग ने पंचकूला, करनाल, फरीदाबाद और गुरुग्राम में 10 लाख मीटर लगाने का फैसला किया है. इसमें से 3 लाख बिजली मीटर लग चुके हैं. स्मार्ट मीटर में उपभोक्ताओं को प्रीपेड बिल जमा कराने की भी सुविधा मिलेगी. इस दौरान उन्होंने हरियाणा में लाइन लॉस घटकर 13 प्रतिशत होने पर केंद्रीय बिजली विभाग द्वारा हरियाणा सरकार की तारीफ करने का भी जिक्र किया. बिजली मंत्री ने इसे पूरे विभाग की मेहनत करार दिया. उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य लाइन लॉस घटाकर 1 अंक में लाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details