चंडीगढ़:हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज एक साल से ज्यादा समय से पेंडिंग केस के आईओ (IO) मामले पर सख्त हो गए हैं. अनिल विज ने मंगलवार को पुलिस विभाग के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में गृहमंत्री ने कहा कि IO मामले पर स्टेटस रिपोर्ट उनके कार्यालय में आ चुकी है. उसकी समीक्षा की जा रही है. आपको बता दें कि हरियाणा में 100 आईओ को सस्पेंड किया जा चुका है, जबकि करीब 272 के खिलाफ कार्रवाई पेंडिंग है.
स्टेटस रिपोर्ट में केवल 99 IO- अनिल विज ने मंगलवार को बैठक के बाद कहा कि उनको मिली स्टेटस रिपोर्ट में 1 साल से अधिक पेंडिंग मामलों के आईओ की संख्या 99 है, जबकि पहले 372 थी. विज ने कहा कि या तो पहले की रिपोर्ट गलत थी या फिर अब गलत है. इस मामले में गृह सचिव को लिखा गया है कि इसकी जांच करें. अगर गलत तथ्य दिए गए हैं तो ये सरकार को मिस लीड करना है.
बैठक में कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा- अनिल विज ने कहा कि बैठक में कानून व्यवस्था को लेकर भी चर्चा की गई. अब ये मीटिंग हर महीने के दूसरे मंगलवार को रखी जाएगी, जो गृह विभाग से संबंधित प्रमुखों के साथ होगी. विज ने कहा कि विभागों के प्रमुख इस बैठक में महीने की गतिविधियां प्रस्तुत करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि पब्लिक और पुलिस के बीच कोऑर्डिनेशन बेहतर करने के लिए हर महीने अंतिम सोमवार को सभी जिलों के एसपी लोगों के साथ बैठक करें.