हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में रिटायर्ड सीबीआई अधिकारी भी नियुक्त हो सकेंगे जांच अधिकारी

हरियाणा में अब सीबीआई के रिटायर्ट अधिकारी भी विभागीय जांच अधिकारी नियुक्त किये जा सकते हैं. सरकार ने इस संबंध बनाये गये मापदंडों में संशोधन (Haryana Investigating Officer Criteria Amendment) करते हुए आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है.

Haryana Investigating Officer Appointment Rule
Haryana Investigating Officer Appointment Rule

By

Published : Oct 19, 2022, 8:48 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने विभागीय जांच के लिए विभिन्न सेवानिवृत अधिकारियों को जांच अधिकारी के रूप निर्धारित मापदण्डों में संशोधन (Haryana Investigating Officer Appointment Rule) किया है. इस संबंध में बुधवार को मुख्य सचिव द्वारा राज्य के सभी प्रशासनिक सचिवों, विभागाध्यक्षों, बोर्ड व निगमों के प्रबंध निदेशकों, प्रमुखों, मंडल आयुक्तों समेत सभी जिला उपायुक्तों उपमंडल अधिकारियों सहित विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को एक पत्र जारी किया है.

जारी किए गए पत्र के अनुसार अब सेवानिवृत जांच अधिकारियों में आईएएस अधिकारी, आईपीएस अधिकारी, आईएफएस अधिकारी, भारतीय वन सेवा अधिकारी, इंजीनियर-इन-चीफ व चीफ इंजीनियर, डीजीएचएस व डीएचएस स्तर के डॉक्टर, ज्यूडिशियल अधिकारी, सीबीआई अधिकारी, केन्द्रीय सचिवालय के अधिकारी व अन्य केन्द्रीय सेवाओं के अधिकारी और अभियोजन (जरनल) निदेशक व अभियान (स्पेशल) निदेशक जांच अधिकारी के रूप में सूचीबद्ध हो सकेंगें.

हरियाणा जांच अधिकारी मपदंड में संशोधन

सरकार द्वारा जारी पत्र के अनुसार ये सभी अधिकारी राज्य सरकार के विशेष सचिव के पद से नीचे के पद से सेवानिवृत नहीं होने चाहिए. हालांकि ये शर्त ज्यूडिशियल और अभियोजन विभाग के अधिकारियों के लिए लागू नहीं होगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details