चंडीगढ़: हरियाणा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने आज केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया को पत्र लिखा है. अनिल विज ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया है कि जिस तरह से पोलियो वैक्सीन के भंडारण के लिए उचित तापमान बनाए रखने और उचित तापमान से अधिक तापमान के भंडारण होने पर वायल मॉनिटर इंडिकेटर लगाए जाते हैं, उसी प्रकार से अन्य दवाओं जैसे कि एंटी-रेबीज वैक्सीन, इन्सुलिन और टिटनेस इत्यादि की वायल पर भी वायल मॉनिटर इंडिकेटर लगाए जाने चाहिए. ताकि उनका उचित तापमान पर भंडारण सुनिश्चित किया जा सके.
डेटा लॉगर के साथ एक डिजिटल थर्मामीटर स्थापित करने के निर्देश:स्वास्थ्य मंत्री ने दवाओं के उचित भंडारण के लिए, फॉर्म 20-बी और फॉर्म 21-बी पर लाइसेंस रखने वाले प्रत्येक लाइसेंसधारी को रेफ्रिजरेटर में डेटा लॉगर के साथ एक डिजिटल थर्मामीटर स्थापित कराने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव को आदेश जारी किए हैं.
अब तक 162 केमिस्ट दुकानों का निरीक्षण: गौर रहे कि हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने स्टेट ड्रग कंट्रोलर हरियाणा को निर्देश दिए थे कि कोल्ड स्टोरेज की आवश्यकता वाली दवाओं के भंडारण और जांच के बारे में जानकारी मुहैया कराएं. स्टेट ड्रग कंट्रोलर ने स्वास्थ्य मंत्री को बताया था कि एंटी-रेबीज वैक्सीन, इंसुलिन, टिटनेस टॉक्साइड आदि दवाओं के भंडारण के लिए कोल्ड स्टोरेज यानी 2 डिग्री सेंटीग्रेड से 8 डिग्री सेंटीग्रेड की जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 162 केमिस्ट शॉप का निरीक्षण किया गया है, जिसमें से 10 को सील कर दिया गया है.