चंडीगढ़: स्वास्थ्य विभाग ने हरियाणा में लिंगानुपात के जनवरी 2023 के आंकड़े जारी किए हैं. जिसमें जींद जिला हरियाणा में पहले स्थान पर है. पिछली बार ये जिला दूसरे स्थान पर था. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में जींद जिले का लिंगानुपात 986 पहुंच गया है. वहीं हरियाणा का दादरी जिला सबसे फिसड्डी मिला है. भले ही जींद आर्थिक तौर पर प्रदेश में पिछड़ा हो, लेकिन सामाजिक तौर पर लिंगानुपात के आंकड़ों को बेहतर कर लोगों ने अपनी जागरूकता का परिचय दिया है.
बेटियों के जन्म लेने के मामले में जींद हरियाणा प्रदेश में पहले स्थान पर पहुंच चुका है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी जनवरी महीने के आंकड़ों के अनुसार जींद में एक हजार लड़कों पर 986 लड़कियों ने जन्म लिया. 959 लड़कियों के साथ पानीपत दूसरे स्थान पर रहा. सबसे अंतिम पायदान पर 799 लड़कियों के साथ चरखी दादरी जिला है. पूरे प्रदेश का औसतन लिंगानुपात 913 है. वर्ष 2022 के जनवरी महीने के लिंगानुपात में भी जींद 921 के आंकड़े के साथ टॉप पर था. फिर मई से दिसंबर 2022 तक जींद लगातार दूसरे स्थान पर रहा था.