चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना के मामलों में रोजाना उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. हरियाणा हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटों में हरियाणा से 3 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. तीनों ही नए मरीज गुरुग्राम से सामने आए हैं. इसकी के साथ हरियाणा में एक्टिव मरीजों की संख्या 19 हो गई है. हरियाणा के 22 में से 21 जिले ऐसे हैं जहां बीते 24 घंटों में कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है. अकेले गुरुग्राम से तीन नए मरीज सामने आए हैं.
एक्टिव मरीजों की बात की जाए तो अकेले गुरुग्राम में कोरोना के 12 एक्टिव मरीज हैं. इसके अलावा फरीदाबाद में तीन, यमुनानगर में दो, पंचकूला और कुरुक्षेत्र में एक-एक एक्टिव मरीज है. हरियाणा के 17 जिले ऐसे हैं जो कोरोना फ्री हो चुके हैं. इसके अलावा बीते 24 घंटों में हरियाणा में कोरोना के 4 मरीज ठीक भी हुए हैं. राहत की बात ये ही कोरोना की वजह से हरियाणा में किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. अभी तक हरियाणा में 10 हजार 714 लोगों की मौत हुई है.