चंडीगढ़: सरकार ने योग को हर व्यक्ति की जीवन शैली का हिस्सा बनाने के मकसद से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में खोली जा रही योग एवं व्यायामशालाओं में योग वॉलंटियर लगाने का निर्णय लिया है. ये योग वॉलंटियर जिला परिषदों के माध्यम से लगाए जाएंगे और उसी गांव या आसपास के गांवों के युवाओं को नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाएगी.
ये निर्णय मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई हरियाणा योग परिषद की एक समीक्षा बैठक लिया गया. बैठक में इस बात का भी निर्णय लिया गया कि इन योग वॉलंटियर्स के कामकाज की निगरानी के लिए नियमित भर्ती होने तक हर जिले में आउटसोर्सिंग पॉलिसी के तहत आयुष कोच भी लगाए जाएंगे.
इनके लिए शैक्षणिक योग्यता वही रहेगी, जो खेल एवं युवा मामले विभाग द्वारा योगा कोच के लिए निर्धारित की गई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को इस बात के निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में बनाई जा रही योग एवं व्यायामशालाओं के कार्य में तेजी लाई जाए.
1 हजार व्यायामशालाओं का निर्माण जारी
इस पर मुख्यमंत्री को बताया गया कि प्रथम चरण में ऐसी 1000 व्यायामशालाओं के निर्माण का कार्य जारी है, जिनमें से 599 का कार्य पूरा हो चुका है और लगभग 150 का कार्य अंतिम चरण में है. हरियाणा योग परिषद के चेयरमैन डॉ. जयदीप आर्य ने राज्य में चलाई जा रही योग गतिविधियों पर प्रस्तुतीकरण दिया और इन योग वॉलंटियर्स को लगाने की प्रक्रिया की जानकारी दी.