हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

झग्गियों में रहने वाले लोगों को सरकार देगी सस्ती आवासीय सुविधा: सीएम मनोहर लाल

गुरुवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 'हाउसिंग फॉर ऑल' के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में सीएम ने कहा कि सरकार झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को सस्ती आवासीय सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को व्यापक योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

manohar lal housing for all meeting
manohar lal housing for all meeting

By

Published : Jan 21, 2021, 7:56 PM IST

चंडीगढ़:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2022 तक 'सबके लिए आवास' के विजन को आगे बढ़ाते हुए सीएम मनोहर लाल ने शहरी क्षेत्र में स्लम बस्तियों में रहने वाले लोगों को सस्ते आवासीय फ्लैट प्रदान करने की एक व्यापक योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

शुरुआत में फरीदाबाद और गुरुग्राम में इस योजना को प्रारंभ करने का प्रस्ताव है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाद में इस योजना को राज्य के अन्य बड़े शहरों में भी शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य शहरी क्षेत्रों में स्लम क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सस्ती आवास सुविधाएं प्रदान करना है.

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि पुनर्वास योजना हाउसिंग फॉर ऑल विभाग द्वारा तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत ये सुनिश्चित किया जाएगा कि फ्लैटों के निर्माण के लिए स्थल शहर के भीतर स्थित हो और झुग्गी-झोपड़ी वालों को उनकी सहमति से आवासीय फ्लैटों में स्थानांतरित किया जाए. उन्होंने कहा कि राज्य में बड़ी संख्या में झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोग हैं, जो निर्मित आवास इकाइयों में रहने के लिए तैयार हैं.

ये भी पढे़ं-इनोवेटिव इंडेक्स रिपोर्ट: हरियाणा को देश भर में मिला छठा स्थान, पहले पर रहा कर्नाटक

मनोहर लाल ने विभागों, जिनके पास जमीनें हैं, उनको इस योजना के लिए संभावित लाभार्थियों की संख्या और क्षेत्र का आंकलन करने के लिए सर्वे करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना के तहत बनाए जाने वाले फ्लैटों को झुग्गीवासियों को सस्ती कीमतों पर दिया जाएगा, जिसका उनके द्वारा किश्तों में भुगतान किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बैंकों के माध्यम से भी ऋण की व्यवस्था कर सकती है, ताकि लाभार्थियों द्वारा भुगतान को आसान बनाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details