हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

परिश्रमी पटवारियों को सम्मानित करेगी हरियाणा सरकार, इनाम में मिलेगी मोटरसाइकिल- डिप्टी सीएम

हरियाणा सरकार ने प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पटवारियों को सम्मानित करने का फैसला (Haryana government honor hardworking patwaris) लिया है. 29 मार्च को जींद में इस सम्मान समारोह का आयोजन किया जाना है. जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले टॉप-50 कर्मचारियों को मोटरसाइकिल व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा.

Haryana government honor hardworking patwaris
Haryana government honor hardworking patwaris

By

Published : Mar 28, 2022, 4:31 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार जहां एक तरफ भ्रष्ट सरकारी अफसरों और कर्मचारियों पर दंडात्मक कार्रवाई करती है, तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के लिए सराहनीय कार्य करने वाले अफसरों और कर्मचारियों को सरकार ने सम्मानित करने का फैसला (Haryana government honor hardworking patwaris) लिया है. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 व राजस्व से संबंधित अन्य कार्यों में जिला प्रशासन के साथ मिलकर उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाले पटवारियों को सम्मानित किया जाएगा.

डिप्टी सीएम ने बताया कि यह सम्मान समारोह 29 मार्च को जींद में आयोजित किया जाएगा. सराहनीय व अच्छे कार्य करने वाले टॉप-50 पटवारियों को एक-एक मोटरसाइकिल व प्रशंसा-पत्र देकर पुरस्कृत (motorcycles gift to patwaris in Haryana) किया जाएगा. डिप्टी सीएम, जिनके पास राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का प्रभार भी है, ने बताया कि हरियाणा सरकार कर्मचारियों व अधिकारियों को उनके कार्य के अनुसार पुरस्कृत व दंडित करती है. उन्होंने बताया कि अच्छा काम करने वालों को उचित इनाम दिया जा रहा है ताकि अन्य लोग उनसे प्रेरणा ले सकें, जबकि गलत काम करने वालों को दंड दिया जा रहा है ताकि उनको सबक मिल सके.

डिप्टी सीएम ने बताया कि पिछले दो साल में कोविड महामारी के दौरान कई पटवारियों ने अपनी जिम्मेदारी को बेहतर ढंग से निभाया है. प्राकृतिक आपदा ओले, बेमौसमी बारिश, जलभराव आदि के लिए सौंपी गई गिरदावरी को भी समयबद्ध ढंग से करके जिला प्रशासन व राज्य सरकार की कार्यप्रणाली को सुचारू बनाए रखने में उत्कृष्ट योगदान दिया है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि उनकी हौसला अफजाई करने के लिए सरकार ने ऐसे कर्मचारियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है और सभी जिलों के उपायुक्तों से सराहनीय कार्य करने वाले पटवारियों के नाम की सिफारिश भेजने के निर्देश दे दिए है.

ये भी पढ़ें-दक्षिण हरियाणा के मरुस्थली क्षेत्र में लिफ्ट इरीगेशन योजना शुरू करेगी सरकार, किसानों के लिए साबित होगी वरदान

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि उन्होंने "हीरो मोटर कॉर्प लिमिटेड" कंपनी से भी बात की है. जिसने सीएसआर हेड से 50 मोटरसाइकिल देने के लिए हामी भर दी. डिप्टी सीएम ने बताया कि राज्य के 50 पटवारियों को एक-एक मोटरसाइकिल व प्रशंसा-पत्र व कुछ अन्य पटवारियों को उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. बता दें कि इससे पहले हरियाणा सरकार ने प्रदेशभर से पंचायती राज संस्थाओं में विभिन्न पदों पर रहते हुए सराहनीय कार्य करने वाली 100 महिला अचीवर्स को एक-एक स्कूटी भेंटकर सम्मानित किया था.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details