हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पशुपालकों की सुविधा के लिए 200 एंबुलेंस खरीदेगी सरकार- जेपी दलाल

हरियाणा में पशुओं के इलाज और पशुपालकों की सुविधा के लिए सरकार 200 एंबुलेंस खरीदेगी. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने इसकी जानकारी दी. कृषि मंत्री ने पशुपालन विभाग के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के बाद ये बाते कहीं.

पशु किसान क्रेडिट कार्ड हरियाणा
Agriculture Minister JP Dalal

By

Published : May 9, 2023, 6:50 AM IST

चंडीगढ़: कृषि एवं किसान कल्याण तथा पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि हरियाणा में पशुपालकों की सुविधा के लिए सरकार 200 एंबुलेंस खरीदेगी. इसके अलावा पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत पशुपालकों को विभाग द्वारा 1.5 लाख क्रेडिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं. आगे एक लाख क्रेडिट कार्ड जारी करने का लक्ष्य है. पशुपालन मंत्री जेपी दलाल सोमवार को पशुपालन और मछली पालन विभाग के अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा बैठक कर रहे थे.

बैठक के बाद कृषि मंत्री ने बताया कि सरकारी पशु चिकित्सालय और पशु औषधालय की मैपिंग का कार्य पूरा हो चुका है. उन्होंने नये सरकारी पशु चिकित्सालय और पशु औषधालय खोलने और उनके अपग्रेडेशन कार्य का प्रस्ताव तैयार कर सरकार को भेजने के निर्देश दिए. साथ ही पुराने सरकारी पशु चिकित्सालयों और पशु औषधालयों की रिपेयरिंग का कार्य भी शीघ्र ही पूरा कर लिया जाएगा.

Agriculture Minister JP Dalal

ये भी पढ़ें-PSU बैंकों को मत्स्य पालन, पशुपालन क्षेत्रों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने का निर्देश

जेपी दलाल ने कहा कि पशुओं को मुंहखुर और गलघोंटू बीमारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का कार्य 20 मई से शुरू किया जाएगा. मंत्री ने हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड के अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि वे भेड़ और बकरी पालकों के लिए नई स्कीम बनाएं ताकि बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिल सके. मंत्री ने आगे बताया कि पशुपालकों की सुविधा के लिए राजकीय लाइवस्टॉक फार्म को दोबारा स्थापित करने और अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ तैयार किया जायगा.

पशुपालन मंत्री ने हरियाणा के 6 जिलों में बनी पॉलीक्लिनिकों को सुचारू रूप से चलाने के लिए मॉडर्न मशीनें खरीदने तथा पुरानी बंद पड़ी मशीनों को ठीक करके चालू करने के निर्देश दिए. सभी पॉलीक्लिनिकों में स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से उसे भरने के भी निर्देश दिए हैं. साथ ही वूल ग्रेडिंग सेंटर को अपग्रेड करने का भी उन्होंने आदेश दिया. जेपी दलाल ने कहा कि भेड़ पालकों की सुविधा के लिए वूल को सॉर्टिंग करने और ऑक्शन पर बेचने का कार्य शीघ्रता से किया जाए ताकि उनको समय पर सही लाभ मिल सके.

ये भी पढ़ें-पशुपालन व्यवसाय के लिए सरकार दे रही 50 लाख तक की सब्सिडी, कम ब्याज दर पर लोन, जानिए कैसे उठायें लाभ

ABOUT THE AUTHOR

...view details