चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. सरकार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक 19 आईपीएस और 9 एचपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इस तबादले में खास बात ये है कि नूंह के एसपी नरेंद्र बिजारनिया को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. उन्हें भोंडसी आईआरबी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है.
IPS Transfer in Haryana: हरियाणा सरकार ने पुलिस प्रसाशन में किया फेरबदल, 19 IPS और 9 HPS अधिकारियों के तबादले, नूंह एसपी को अतिरिक्त जिम्मेदारी
IPS Transfer in Haryana: हरियाणा सरकार ने एक बार फिर प्रदेश में आईपीएस अधिकारियों की तबादला लिस्ट जारी की है. इसमें नूंह के एसपी नरेंद्र बिजारनिया को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.
Published : Sep 15, 2023, 11:05 PM IST
आईपीएस नरेंद्र बिजरानिया को नूंह में हिंसा के बाद एसपी की जिम्मेदारी दी गई थी. उससे पहले वो भिवानी के एसपी थे. बिजारनिया के साथ ही कैथल और पलवल के एसपी की का भी तबादला किया गया है. आईपीएस अंशु सिंघला को पलवल का एसपी लगाया गया है. आईपीएस उपासना को एसपी कैथल की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं आईपीएस ओम प्रकाश को अतिरिक्त प्रभार डायरेक्टर एफएसएल, मधुबन, करनाल लगाया गया है.
आईपीएस कृष्ण कुमार को सुनारिया पुलिस कॉम्प्लेक्स की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. ईपीएस राजश्री को आईजीपी हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन लगाया गया है. वहीं ईईपीएस संगीता कालिया को एसपी, लोकायुक्त हेडवेटर लगाया गया है. संगीता कालिया हरियाणा की चर्चित आईपीएस अधिकारी हैं. शराब तस्करी को लेकर गृह मंत्री अनिल विज के साथ उनकी बहस का वीडिया काफी वायरल हुआ था.
ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल, दो आईएएस और दो आईपीएस अधिकारियों का तबादला