चंडीगढ़:हरियाणा सरकार 11 अगस्त से सभी तहसीलों में दोबारा रजिस्ट्री का काम शुरू करने पर विचार कर रही है. इसको लेकर नया मैकेनिज्म तैयार किया जा रहा है, जिसे पहले 10 अगस्त को चंडीगढ़ में जांचा जाएगा और सभी ठीक होने पर 11 अगस्त से पूरे हरियाणा की तहसीलों में लागू कर दिया जाएगा.
क्याहै मामला?
बता दें कि प्रदेश सरकार ने लोगों को राहत देने और राजस्व जुटाने की मंशा से लॉकडाउन में रजिस्ट्रियां खोलने की अनुमति दी थी, लेकिन न केवल अधिकारियों बल्कि लोगों ने मिलकर रजिस्ट्रियां करने में बड़ा गड़बड़झाला कर डाला. प्रदेश सरकार को आशंका थी कि लॉकडाउन की अवधि में संपत्तियों की रजिस्ट्री में बड़ा घोटाला हुआ. इसकी शिकायत खुद कुछ विधायकों और आम लोगों ने प्रदेश सरकार से की.
ये भी पढ़िए:सुरजेवाला का सीएम से सवाल: क्या रजिस्ट्री घोटाले को भी ठंडे बस्ते में डाला जाएगा?
रजिस्ट्रियों में गड़बड़ी को लेकर गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, अंबाला और करनाल की सबसे ज्यादा शिकायतें मिली थी. शिकायतों में सरकार को बताया गया कि अधिकारियों से मिलीभगत कर अवैध कॉलोनियां काट दी गई और फिर इन संपत्तियों की रजिस्ट्री की गई. शिकायत मिलने के बाद हरियाणा सरकार ने 15 अगस्त तक प्रदेश में जमीन की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी थी. जिसे अब दोबारा से शुरू करने पर विचार किया जा रहा है.