चंडीगढ़:भारतीय जवान देश की सुरक्षा के लिए दिन-रात सीमा पर डटे रहते हैं. वो अपने देश को ही अपना परिवार मानते हैं. ऐसे में उनके खुद के परिवार की समस्याओं को लेकर हरियाणा सरकार ने फैसला लिया है. हरियाणा सरकार ने भारतीय सैन्य बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के जवानों के परिवार की समस्याओं को जल्द और प्राथमिकता के आधार पर सुनने और उनका निपटारा करने का फैसला लिया है.
हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला
सैनिक और अर्ध सैनिक कल्याण विभाग की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि ऐसी शिकायतों के निवारण के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं. इसको लेकर प्रशासकिय सचिवों, विभागाध्यक्षों, बोर्डों और निगमों के प्रबंध निदेशकों और मुख्य प्रशासकों, मण्डलायुक्तों, उपायुक्तों, उपमण्डल अधिकारियों और विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को इस बारे में पत्र लिखा गया है,