चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला उपायुक्तों के साथ बैठक की. बैठक में सीएम ने अधिकारियों को जल्द से जल्द किसानों के खातों में मुआवजा राशि (Haryana government gave compensation to farmers) का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. सरकार ने खरीफ 2021 के दौरान राज्य में भारी वर्षा, जलभराव तथा कीट हमलों से हुए फसलों के नुकसान भरपाई की है.
सरकार ने 866 गांवों के 8,95,712 किसानों को 561.11 करोड़ रुपये मुआवजा राशि सीधे किसानों के खातों में हस्तांतरित करने की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने निर्देश दिए कि 11 दिनों के भीतर यानी 28 फरवरी तक मुआवजा वितरण की प्रक्रिया को पूरा किया जाए. उन्होंने उपायुक्तों को रबी-2022 के दौरान फसलों को हुए नुकसान के आंकलन के लिए वर्तमान में चल रही गिरदावरी को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि किसानों को मुआवजा राशि समय पर मिल सके.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार किसान हितैषी सरकार है और किसानों को समय पर मुआवजा देने के अलावा किसान हित में कोई भी कदम उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ती. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे दिन गए जब किसान मुआवजा पाने के लिए सालों इंतजार करते थे. अब पूरी व्यवस्था डिजिटल हो गई है. अब किसान भी विश्वास करने लगे हैं कि उन्हें कम समय में मुआवजा मिलेगा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पिछले 7 सालों से निरंतर किसानों के हितों में कल्याणकारी योजनाएं चला रही है.