चंडीगढ़: हरियाणा में इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के कोच को भी सरकार अवार्ड देती है. इसमें खासतौर पर ओलंपिक, कॉमनवेल्थ और एशियन गेम में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के कोच को सरकार अवार्ड देती है. दरअसल हरियाणा सरकार के पास कुछ की एप्लीकेशन उनके पास आई थी. जिसे सरकार की ओर से क्लियर दिया गया है. इस संबंध में हरियाणा खेल विभाग के निदेशक पंकज नैन ने कहा कि हरियाणा में जो मेडल जीतने वाले खिलाड़ी रहते हैं, उनके कोच को भी कैश अवार्ड दिया जाता है.
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 1 साल में जितने भी कोच के अवार्ड थे, वे सभी दे दिए गए हैं. यानी अब कोई भी अवार्ड पेंडिंग नहीं है. उन्होंने बताया कि हाल ही में 6-7 कोच कि उनके पास एप्लीकेशन आई थी, उसे भी सरकार ने दे दिया है. सरकार द्वारा जिन कोच को अवार्ड दिए गए हैं उस लिस्ट में खासतौर पर विनेश फोगाट, दीपा मलिक, सागर, नीटू, नवीन, अंशु मालिक, दीपक और अमित पंघाल के कोच हैं. इन सभी खिलाड़ियों के कोच को खिलाड़ियों के मेडल के हिसाब से अवार्ड सरकार ने दे दिया है, जिसकी कुल रकम 79 लाख रुपए है.