चंडीगढ़:शनिवार को हरियाणा में सोना-चांदी के दाम (Haryana Gold-Silver Price Today) जारी कर दिए गए हैं. आज सोने के दाम में तेजी दर्ज की गई है. इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion and Jweller Association) के अनुसार, आज 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने (Gold Price) की कीम 48,900 रुपये प्रति 10 ग्राम है. बता दें कि शुक्रवार के कारोबारी सत्र के दौरान सोना 48,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
वहीं बात चांदी (Silver Price) की करें तो शनिवार को चांदी की कीमतों में तेजी आई है. आज बुधवार के मुकाबले 100 रुपये प्रति किलो चांदी महंगी (Silver Price Hike) हुई है. शनिवार को चांदी का भाव 63,700 रुपये प्रति 1 किलोग्राम है. वहीं गुरुवार को चांदी 63,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ था.
ये पढे़ं-महंगाई ने बिगाड़ा रसोई का बजट, जानें हरियाणा में फल-सब्जियां और अनाज का भाव
बता दें कि अगर आप सोना चांदी की ज्वेलरी (gold silver jewelery) खरीदना चाहते हैं तो बाजार में आज 22 कैरेट गोल्ड का रेट 4620.00 रुपये प्रति एक ग्राम है. गुरुवार को 22 कैरेट सोने की कीमत 4603 रुपये प्रति एक ग्राम थी. बता दें अगर अब आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं. इस ऐप (App) के जरिए सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच ही नहीं बल्कि इससे जुड़ी कोई भी शिकायत भी कर सकते हैं.