हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पशुओं में होने वाली गलघोटू और मुंह खुर रोग से मुक्त हुआ हरियाणा: कृषि मंत्री - कृषि मंत्री जेपी दलाल खबर

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि प्रदेशभर की मंडियों में मिट्टी और पानी की जांच के लिए लैबोरेट्री स्थापित की जाएगी. उन्होंने बताया कि हरियाणा पूरे भारत में पहला ऐसा राज्य है, जो पशुओं में होने वाली गलघोटू और मुंह खुर रोग से मुक्त हो चुका है. वहीं बरोदा उपचुनाव जीतने पर उन्होंने कांग्रेस विधायक बधाई दी है.

haryana free from animal disease says agriculture minister jp dalal
पशुओं में होने वाली गलघोटू और मुंह खुर रोग से मुक्त हुआ हरियाणा: कृषि मंत्री

By

Published : Nov 11, 2020, 10:52 PM IST

चंडीगढ़: बुधवार को चंडीगढ़ में हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें किसानों और पशु पालकों की सुविधाओं को देखते हुए सरकार ने कुछ अहम फैसले लिए है. इस बैठक के बाद प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए जानकारी दी.

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि किसानों की सुविधाओं को देखते हुए प्रदेशभर की मंडियों में एक लैबोरेट्री स्थापित की जाएगी, जो मिट्टी और पानी जांच करेगी. उन्होंने कहा कि इससे किसानों को जानकारी प्राप्त होगी कि फसल को लगाते समय वो कितना खाद का प्रयोग करें. कृषि मंत्री ने कहा कि लैबोरेट्री स्थापित करने के लिए सरकार ने 9 करोड़ रुपए के उपकरण खरीदने की मंजूरी दे दी है.

पशुओं में होने वाली गलघोटू और मुंह खुर रोग से मुक्त हुआ हरियाणा: कृषि मंत्री

पशुओं में होने वाली गलघोटू और मुंह खुर रोग से मुक्त हुआ हरियाणा: कृषि मंत्री

वहीं पशुओं में होने वाली गलघोटू और मुंह खुर रोग के बारे में जानकारी देते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा इस बीमारी से मुक्त हो चिका है. उन्होंने कहा कि हरियाणा पूरे भारत में पहला ऐसा राज्य है जो पशुओं में होने वाली इस बीमारी से मुक्त हो चुका है. जेपी दलाल ने बताया कि प्रदेश में 15 नवंबर से पशुओं में होने वाली गलघोटू और मुंह खुर रोग को रोकने के लिए भी टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा जिसके लिए 60 लाख डोज खरीदने के लिए भी मंजूरी दे दी गई है.

कांग्रेस विधायक योगेश्वर दत्त को भी साथ लेकर चलें: कृषि मंत्री

वहीं बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस को मिली जीत को लेकर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि इंदू राज नरवाल की जीत पर मैं उन्हें बधाई देता हूं. उन्होंने कहा कि अगर इंदू राज नरवाल योगेश्वर दत्त को सात लेकर चलेंगे तो बरोदा में विकास होगा.

जेपी दलाल ने कहा कि बीजेपी नए चुने गए कांग्रेस के विधायक से सहयोग की आशा करती है की हमारे मुख्यमंत्री ने गोहाना के लिए जो योजनाएं स्वीकृत की है उसको पूरा करने में वो सरकार की मदद करेंगे.

ये भी पढ़िए:योगेश्वर दत्त ने इस बार बरोदा की जनता का जीता दिल: दुष्यंत चौटाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details