चंडीगढ़/बाजपुर:उत्तराखंड केउधम सिंह नगर क्षेत्र में तीन नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया. यह पूरी घटना पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जानकारी के मुताबिक इस लूट की घटना में सात लाख 50 हजार रुपये लूटे गए हैं, लुटेरों ने लूट के दौरान पंप के दो कर्मचारियों को लहूलुहान कर बदमाश फरार हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक बाजपुर रामराज फार्म ग्राम एनएन टोपा में हरियाण के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सगे भतीजे हरेंद्र हुड्डा का पेट्रोल पंप हैं, जहां रविवार की देर रात बाइक पर सवार तीन नकाबपोश आए और कर्मचारी से 200 रुपए का पेट्रोल डालने के लिए कहा. जब कर्मचारी ने पेट्रोल डालने से मना किया तो युवकों ने अपनी मजबूरी जताते हुए तेल डालने को कहा. जैसे ही इन बदमाशों की बात सुनकर कर्मचारी ने पेट्रोल डाला तो इन लोगों ने तमंचों की बट से कर्मचारी सईद अहमद के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.