हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में शुरू होगा शराब का उत्पादन, प्रदेश सरकार ने दिए आदेश

हरियाणा के एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट की ओर से सभी शराब का निर्माण करने वाली फैक्ट्रियों को आदेश दिए गए हैं कि वो अब शराब का निर्माण कार्य शुरू कर सकते हैं.

हरियाणा में शुरू होगा शराब का उत्पादन
हरियाणा में शुरू होगा शराब का उत्पादन

By

Published : Apr 12, 2020, 4:00 PM IST

Updated : Apr 12, 2020, 7:13 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में शराब का शौक रखने वालों के लिए जल्द अच्छी खबर आ सकती है. जल्द ही प्रदेश में शराब के ठेके खोलने का ऐलान हो सकता है. दरअसल, हरियाणा सरकार ने शराब का निर्माण करने वाली फैक्ट्रियों को शराब का निर्माण करने के आदेश दे दिए हैं.

हरियाणा के एक्साइज एंड टैक्सेशन डिपार्टमेंट की ओर से सभी शराब का निर्माण करने वाली फैक्ट्रियों को आदेश दिए गए हैं कि वो अब शराब का निर्माण कार्य शुरू कर सकते हैं.

हरियाणा में शुरू होगा शराब का उत्पादन

बता दें कि कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में पिछले 20 दिनों से लॉक डाउन की स्थिति है. प्रदेश सरकार ने हरियाणा में तमाम फैक्ट्रियों के साथ-साथ शराब का निर्माण करने वाली फैक्ट्रियों को भी निर्माण कार्य बंद करने के आदेश दिए थे. अब सरकार ने शराब फैक्ट्रियों में शराब का निर्माण कार्य शुरू करने के आदेश दिए हैं.

ये भी पढ़िए:हरियाणा की जनता की जगह प्रदेश सरकार को है शराब ठेकेदारों की चिंता-सुरजेवाला

बता दें कि हरियाणा सरकार के इस फैसले का कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने विरोध किया है. सुरजेवाला ने आरोप लगाया है कि सरकार को शराब कारोबारियों की चिंता है, लेकिन प्रदेश की जनता की कोई फिक्र नहीं है.

Last Updated : Apr 12, 2020, 7:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details