हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

जिनके ऊपर परीक्षा की जिम्मेदारी वही कर रहे पेपर लीक, ये हैं युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वाले

हरियाणा में बेरोजगारी दर लगातार बढ़ रही है, क्योंकि प्रदेश में लंबे वक्त से भर्ती परीक्षा रद्द हो रही है. हेड कॉन्सटेबल, ग्राम सचिव, नायब तहसीलदार जैसी भर्तियों के लिए कई बार परीक्षा आयोजित करवाई गई, लेकिन सरकार ने जिन लोगों को परीक्षा करवाने की जिम्मेदारी दी, उन्हीं में से कुछ लोगों ने पेपर लीक कर परीक्षा रद्द करवा दी.

haryana exams Recruitments cancel officials are accuse
ये हैं युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वाले

By

Published : Aug 11, 2021, 1:54 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में भर्तियों का होना तो मानो नामुमकिन हो गया है. प्रदेश में कोई भर्ती निकले उससे पहले भर्ती परीक्षा ही रद्द कर दी जाती है. कभी कोर्ट का स्टे, तो कभी परीक्षा लीक हो जाती है. हाल ही में स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Haryana Staff Selection Commission) की तरफ से सिपाही पद के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था, लेकिन पेपरलीक होने की वजह से ये भी रद्द (haryana constable exam cancel) कर दी गई.

इस मामले में अब तक 20 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मुख्य आरोपी एक पुलिस कर्मचारी है जो अभी फरार बताया जा रहा है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि हरियाणा में भर्ती परीक्षा को रद्द करवाने वाले वही निकले जिन पर सुरक्षा की जिम्मेदारी थी. इससे पहले जनवरी में ग्राम सचिव की परीक्षा भी लीक होने की वजह से रद्द कर दी गई. ग्राम सचिव भर्ती के लिए करीब 600 पदों के लिए 6 लाख परीक्षार्थियों ने ये परीक्षा दी थी. बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी परीक्षा केंद्र में बतौर पर्यवेक्षक तैनात था.

ग्राम सचिव परीक्षा में गिरफ्तार आरोपी

पूरी खबर पढ़ें-ग्राम सचिव पेपर लीक मामला: SIT ने टोहाना SDM संदीप से 5 घंटे की पूछताछ

सितंबर 2020 में नायब तहसीलदार भर्ती मामले में भी पेपर लीक का मामला सामने आया था. इस मामले में भी करनाल के राजीव भुटानी नाम के स्कूल प्रिंसिपल का नाम सामने आया था. रेवाड़ी की अदालत में राजीव भुटानी को दोषी करार देते हुए सजा भी सुनाई थी. कुछ दिनों के बाद जेल से छूट कर दोबारा प्रिंसिपल का पदभार संभाल लिया, लेकिन मीडिया में बात खुलने के बाद उन्हें दोबारा सस्पेंड कर दिया गया.

करनाल तहसीलदार भर्ती परीक्षा रद्द मामले में राजीव भुटानी नाम का स्कूल प्रिंसिपल था मुख्य आरोपी.

ये पढे़ं-नायब तहसीलदार पेपर लीक कांड: जेल जाने के बाद भी नहीं हुई मुख्य आरोपी पर कार्रवाई, फिर बना प्रधानाचार्य

इससे पहले मई 2019 में भी नायब तहसीलदार के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करवाई गई थी, लेकिन वो भी पेपर लीक होने की वजह से रद्द कर दी गई. इस वारदात का मास्टर माइंड भी महम का एक कॉलेज संचालक था. परीक्षा केंद्र सुप्रीटेंडेंट जसवीर से पूछताछ के दौरान पूरी वारदात का खुलासा किया है. पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने कई पेपर लीक किए जाने और परीक्षा केंद्र तक आंसर-की पहुंचाने की बात कबूल की थी.

रेवाड़ी में नायब तहसीलदार की भर्ती परीक्षा लीक मामले में गिरफ्तार आरोपी

ये पढ़ें-चंडीगढ़: HSSC पेपर लीक करते गिरोह का भंडाफोड़, सेलेक्शन करवाने के लेते थे 15 लाख

युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वाले सिर्फ भर्ती परीक्षा ही लीक नहीं करवाते, बल्कि स्कूली बच्चों की बोर्ड की परीक्षा भी लीक करवाने से बाज नहीं आते. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आज आयोजित 12वीं कक्षा के गणित का पेपर परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ.जगबीर सिंह ने बयान जारी किया कि हमने परीक्षा लीक होने स बचा लिया. उनका कहना है कि परीक्षा शुरू होने के बाद आउट जरूर हुए हैं, लेकिन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा गठित किए गए उड़न दस्तों और सीएम फ्लाइंग के तहत काफी ऐसे मामले पकड़े गए हैं.

ये पढ़ें-परीक्षा शुरू होने के कुछ देर बाद ही व्हाट्सएप ग्रुपों में पहुंचा गणित का पेपर

ये पढ़ें-आईटीआई इंस्ट्रक्टर पद के लिए होने वाला HSSC का पेपर लीक, आरोपी गिरफ्तार

ये पढ़ें-नायब तहसीदार पेपर लीक मामला : मुख्य आरोपी स्कूल संचालक सतीश राठी भी गिरफ्तार

ये पढ़ें-जींद के एक पोल्ट्री फार्म पर बैठकर हो रहा था दिल्ली कोर्ट का पेपर लीक, 3 आरोपी काबू

ये पढ़ें-ग्राम सचिव पेपर लीक मामले में स्कूल सचांलक समेत 14 गिरफ्तार, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस भी बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details