चंडीगढ़: केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना, फिर किसान आंदोलन और मौजदूा हालात को समझते हुए ये बजट पेश किया है.
रणजीत चौटाला ने कहा कि बजट में बिजली को लेकर कई नए प्रोजेक्ट शुरू करने की बात की गई है. वहीं सोलर एनर्जी को लेकर भी काफी कुछ बजट में प्रावधान करने की बात की गई है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिए ये बजट बिल्कुल सही है.
ये भी पढ़ें:भूपेंद्र हुड्डा ने बजट को बताया निराशाजनक, बोले- बढ़ेगी लोगों की मुसीबत
रणजीत सिंह चौटाला ने कहा कि जब भी बजट पेश होता है तो पूरे देश का आर्थिक ढांचा सभी के सामने होता है. उन्होंने कहा कि पिछले 6 से 7 सालों में सबसे रिफॉर्मेबल बजट पेश हुआ है. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग एक अहम विभाग है जो हर व्यक्ति से जुड़ा है.
रंजीत चौटाला ने कहा कि उनके विभाग से जुड़ी कई अहम योजनाओं की शुरुआत की गई है, जिसमें आने वाले 5 सालों में 3,05,948 करोड़ के सुधार आधारित विद्युत वितरण के क्षेत्र की योजना शुरू की जाएंगी. वहीं डिस्कॉम को बुनियादी संरचनाओं को तैयार करने में सहायता मिल सकेगी.