चंडीगढ़ में शुक्रवार को हरियाणा के बिजली मंत्री रंजीत सिंह चौटाला की अध्यक्षता में बैठक हुई. इस बैठक में बिजली विभाग के तमाम अधिकारी भी मौजूद रहे. वहीं, बैठक में खासतौर पर स्मार्ट मीटर कंपनियों के प्रतिनिधि भी पहुंचे थे. जो प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए आगे आ रहे हैं. मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदेश के बिजली मंत्री रंजीत सिंह चौटाला ने कहा कि स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट को लेकर बैठक में चर्चा की गई है.
ये भी पढ़ें:क्या यमुनानगर में लगने वाला 800 मेगावॉट का पावर प्लांट झारखंड शिफ्ट हो रहा है? बिजली मंत्री ने बताई सच्चाई
बिजली मंत्री रंजीत सिंह चौटाला ने बताया कि प्रतिनिधियों ने उनको बताया कि कहां-कहां उन्होंने काम किया है और इनका किस तरीके का परफॉर्मेंस रहा है. वह सभी जानकारियां साझा की. उन्होंने कहा कि विभाग इनके द्वारा पेश की गई अपनी-अपनी रिपोर्ट को एग्जामिन करेगा. जिसके बाद सरकार उस पर फैसला लेगी. इसके अलावा उन्होंने बताया कि हरियाणा में अभी तक 10 लाख स्मार्ट मीटर लग चुके हैं. अभी गुरुग्राम, पानीपत, फरीदाबाद व पंचकूला में लगाए हैं. इसके बाद अब हरियाणा सरकार की पूरे प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने की योजना है. उन्होंने कहा कि अभी तक इसका बहुत अच्छा फीडबैक मिला है.