हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा चुनाव आयुक्त से जानें निकाय चुनाव का पूरा प्रोग्राम - हरियाणा नगर निकाय चुनाव 27 दिसंबर

हरियाणा चुनाव आयुक्त डॉ. दिलीप सिंह ने आज सोनीपत, अंबाला, पंचकूला निगम चुनाव और रेवाड़ी नगर परिषद के लिए मतदान की तारीखों का ऐलान किया है. दिलीप सिंह ने बताया कि नगर निगम के चुनाव को लेकर आचार संहिता आज से लागू कर दी गई है.

haryana municipal election
हरियाणा नगर निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान, यहां जानें पूरा प्रोग्राम

By

Published : Dec 3, 2020, 5:14 PM IST

Updated : Dec 3, 2020, 9:40 PM IST

चंडीगढ़ःहरियाणा में होने वाले तीन नगर निगम और एक नगर परिषद चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. चंडीगढ़ में हरियाणा के चुनाव आयुक्त डॉ दिलीप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तारीखों की घोषणा की. दिलीप सिंह ने बताया कि नगर निगम के चुनाव को लेकर आचार संहिता आज से लागू कर दी गई है.

चुनाव आयुक्त ने बताया कि 27 दिसंबर को सोनीपत, अंबाला, पंचकूला निगम चुनाव और रेवाड़ी नगर परिषद के लिए मतदान होगा. जबकि 30 दिसंबर को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. चुनाव आयोग की तरफ से सुबह 8 बजे से लेकर शाम साढ़े 5 बजे तक मतदान का समय रखा गया है.

हरियाणा नगर निकाय चुनावों की तारीखों का ऐलान

निकाय चुनावों को लेकर 11 से 16 दिसंबर तक नॉमिनेशन की तिथि रहेगी. जिसमें सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नॉमिनेशन किया जा सकता है. वहीं 17 तारीख को स्क्रुटनी जबकि 18 दिसंबर को नॉमिनेशन वापस लेने की अंतिम तिथि रहेगी.

आज से आचार संहिता लागू

हरियाणा के चुनाव आयुक्त डॉ दिलीप सिंह ने बताया कि जिन जिलों में चुनाव है वहां आज से चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. वहीं चुनाव को लेकर हरियाणा के एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाएगी जबकि खर्चे को लेकर वित्त विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी की ड्यूटी लगाई जाएगी. डॉ दिलीप सिंह ने बताया कि सुरक्षा को लेकर भी एक पुलिस अधिकारी को ऑब्जर्वर के तौर पर नियुक्त किया जाएगा.

ये है नगर निगम चुनाव शैड्यूल

ये भी पढ़ेंःहरियाणा में नगर निकाय चुनाव की घोषणा, 27 दिसंबर को होगी वोटिंग

चुनाव खर्च का ब्योरा देना होगा आवश्यक

डॉ. दिलीप सिंह ने कहा कि चुनाव में खर्चे का ब्योरा उम्मीदवारों को देना अनिवार्य होगा. उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव के दौरान ब्योरा नहीं देने वाले 122 उम्मीदवारों को इस बार डिसक्वालीफाई किया गया है. जिसके तहत 5 साल के लिए उन्हें डिसक्वालीफाई किया गया है.

कोरोना के लिए खास तैयारी

चुनाव खर्च की बढ़ाई गई सीमा

वहीं चुनाव को लेकर इस बार चुनाव की खर्च सीमा भी बढ़ा दी गई है. पहले जहां मेयर चुनाव के लिए खर्च की सीमा 20 लाख थी. अब उसे बढ़ाकर 22 लाख किया गया है. वहीं मेंबर्स के लिए पांच लाख से बढ़ाकर 5 लाख 50 हजार खर्च सीमा तय की गई है. बता दें हरियाणा में पंचकूला, अंबाला और सोनीपत नगर निगम जबकि रेवाड़ी के नगर परिषद के चुनाव होने हैं. वहीं रोहतक के सांपला, हिसार के उकलाना और रेवाड़ी के धारूहेड़ा में भी उपचुनाव होंगे.

Last Updated : Dec 3, 2020, 9:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details