चंडीगढ़:वीरवार को चंडीगढ़ में हरियाणा शिक्षा विभाग की अहम बैठक हुई. यह बैठक शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर की अध्यक्षता में होगी. बैठक में शिक्षा विभाग के कई आला अधिकारी भी मौजूद रहे. इस बैठक में अध्यापक संघ, वोकेशनल टीचर, लेक्चर वेलफेयर एसोसिएशन के साथ-साथ शिक्षक संघ बैठक में मौजूद थे. बैठक में विस्तार से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. इन सभी की ओर से 30-30 बिंदु बैठक के लिए बनाए गए थे. जिसमें खासतौर पर जैसे पीजीटी शिक्षक खुद को लेक्चरर नाम देने का सुझाव दिया. ट्रांसफर ड्राइव को लेकर भी इनके कुछ सुझाव थे.
जेबीटी अध्यापकों के ऑनलाइन तबादले: बैठक के बाद शिक्षा मंत्री ने कहा कि बैठक में टीचरों की ओर से दिए गए काफी सुझाव हमने माने हैं, और उन पर हम निश्चित तौर पर कार्रवाई करेंगे. उन्होंने कहा कि हरियाणा पिछले 8 साल से तबादलों का इंतजार कर रहे जेबीटी अध्यापकों के इस साल ऑनलाइन तबादले किए जाएंगे. इसके लिए सरकार ने जल्दी तबादलों के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोलने वाली है.
शिक्षा अधिकारी सस्पेंड: एक सवाल जवाब में शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि वर्तमान शिक्षण सत्र के दौरान हरियाणा में 276 पीएम श्री स्कूल शुरू कर दिए जाएंगे. शिक्षा विभाग इन की तैयारियों में जुटा हुआ है. वहीं, शिक्षा मंत्री ने बताया कि सोनीपत में शिक्षा के अधिकार के तहत दाखिला करवाने की एवज में एक महिला के साथ बदसलूकी करने वाले ब्लॉक एजुकेशन अधिकारी को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है और टर्मिनेशन की कार्रवाई शुरू कर दी है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं करेगी.