हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

युवाओं के लिए लैंडमार्क साबित होगी पदमा स्कीम: दुष्यंत चौटाला

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा में पदमा स्कीम (Duhyant Chautala On Padma Scheme ) रोजगार के अवसर पैदा होंगे. उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण युवाओं को काफी फायदा होगा.

haryana-deputy-chief-minister-duhyant-chautala
युवाओं के लिए लैंडमार्क साबित होगी पदमा स्कीम

By

Published : Jan 19, 2022, 4:37 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पदमा स्कीम (Padma Scheme In Haryana) से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को कहा कि हरियाणा में पदमा स्कीम ग्रामीण क्षेत्र के लिए लैंडमार्क साबित होगी. इससे लाखों युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, वहीं इसके साथ ही पंचायतों की आय में वृद्घि होगी.

इस बैठक के दौरान विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली और श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक भी उपस्थित थे. डिप्टी सीएम ने बताया कि केंद्र की 'पदमा' स्कीम को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा सरकार इस पर तेजी से काम कर रही है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए हरियाणा में लैंड-पूल पॉलिसी (Land-Pool Policy In Haryana) का निर्माण किया जा रहा है, इसका ड्राफ्ट तैयार हो चुका है, जल्द ही अंतिम रूप दे दिया जाएगा.

डिप्टी सीएम के मुताबिक लैंड पूलिंग के तहत प्रत्येक ब्लॉक में करीब पचास एकड़ जमीन जुटाई जाएगी. राज्य सरकार ने ब्लॉक-वाइज कुछ उत्पाद तय किए गए हैं, जिनको एक्सपोर्ट करवाने में भी सरकार मदद करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य के कई गांवों में हुनरमंद लोगों के जरिए ऐसे गुणवत्तापरक प्रोडक्ट तैयार किए जाते हैं, जिनकी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छी कीमत मिल सकती है, लेकिन जानकारी के अभाव में उनको मजबूरी में लोकल लेवल पर कम दामों पर बेचना पड़ता है.

ये पढ़ें- अभय चौटाला बोले-बिकी हुई है जजपा, कभी भी हो सकता है भाजपा में विलय

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के मुताबिक राज्य सरकार की मंशा है कि प्रत्येक ब्लॉक में उस ब्लॉक के लोगों द्वारा उत्पादित बेहतरीन प्रोडक्ट के लिए एक कलस्टर बनाया जाए, जहां पर एमएसएमई की भांति लोगों को उद्योग लगाने के लिए प्लॉट उपलब्ध करवाए जा सकें. इस कलस्टर में बिजली, पानी, सड़क, बैंक, कॉमन सर्विस सैंटर जैसी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी. इससे पहले बैठक में एचएसआईआईडीसी के प्रधान सचिव विजयेंद्र कुमार,प्रबंध निदेशक विकास गुप्ता, एमएसएमई की महानिदेशक अमनीत पी. कुमार, उपमुख्यमंत्री के ओएसडी श्री कमलेश भादु समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details