हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में मंगलवार को मिले 495 नए कोरोना मरीज, रिकवरी रेट बढ़कर हुआ 56 प्रतिशत - फरीदाबाद कोरोना अपडेट

हरियाणा में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. प्रदेश में फरीदाबाद, गुरुग्राम और सोनीपत में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ी है. पूरे प्रदेश में अबतक 11520 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इसके साथ ही रिकवरी रेट भी काफी बढ़ा है.

haryana coronavirus update 23 june
हरियाणा कोरोना अपडेट

By

Published : Jun 23, 2020, 9:37 PM IST

Updated : Jun 24, 2020, 9:08 PM IST

चंडीगढ़:लॉकडाउन के बाद से प्रदेश में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से अपने पैर पसार रहा है. मंगलवार को हरियाणा में 495 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इनमें 7834 पुरुष, 3685 महिला और 1 ट्रांसजेंडर मरीज शामिल है.

मंगलवार को मिले 495 नए मरीज

मंगलवार को प्रदेश में 495 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 4844 हो गया है. मंगलवार को सबसे ज्यादा मरीज 183 फरीदाबाद में, 133 गुरुग्राम में, सोनीपत में 59 और भिवानी में 53 कोरोना संक्रमति मरीज मिले हैं.

हरियाणा में कोरोना संक्रमण की स्थिति

मंगलवार को 582 मरीज हुए ठीक

प्रदेश में मंगलवार को 582 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. इनमें सबसे ज्यादा मरीज 176 फरीदाबाद में, 163 रोहतक में, 117 गुरुग्राम, 29 सोनीपत, 25 करनाल और 23 पलवल में ठीक हुए हैं. प्रदेश में 11520 मरीजों में से 6498 मरीज ठीक हो चुके हैं. इनमें काफी मरीज वो हैं, जिनको एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटीन किया है.

मंगलवार को 9 मरीजों की मौत

मंगलवार को प्रदेश में 9 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इनमें तीन मौत फरीदाबाद और तीन गुरुग्राम में हुई हैं. वहीं जींद, सोनीपत और रोहतक में 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 178 हो गया है. जिनमें 123 पुरुष और 55 महिलाएं शामिल हैं.

हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े

69 मरीजों की हालत नाजुक

प्रदेश में 69 मरीज ऐसें हैं, जिनकी हालत नाजुक बनी हई है. इनमें सबसे ज्यादा मरीज फरीदाबाद में 26 हैं. उसके बाद रोहतक में 11 मरीजों की हालत नाजक बनी हुई है. पूरे प्रदेश की बात करें तो 53 ऑक्सीजन सपोर्ट और 16 वेंटिलेटर पर हैं.

ये भी पढ़ें:-40 लाख रुपये की लागत से बना था जलघर, फिर भी गंदा पानी पीने को मजबूर ग्रामीण

बता दें कि प्रदेश में अबतक 2 लाख 26 हजार 951 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 2 लाख 10 हजार 998 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 4 हजार 433 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. प्रदेश में रिकवरी रेट भी काफी बढ़ा है. रिकवरी रेट 56.41 प्रतिशत हो गया है. वहीं कोरोना से मरीजों का डबलिंग रेट भी 12 दिन हो गया है.

Last Updated : Jun 24, 2020, 9:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details